पौआखाली : आखाली थानाक्षेत्र के डुमरिया ग्राम निवासी मो नाहिद पिता मो मुजाहिर को शराब पीकर ठेला चालक को ठोकर मारना पड़ा महंगा. पीड़ित ठेला चालक मो नूरआलम साकिन बांसबाड़ी की लिखित शिकायत पर पौआखाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर मामला दर्ज कर गुरुवार सुबह जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक घटना देर शाम स्थानीय ग्राम पंचायत भवन के समीप मुख्य पथ की है जहां शराब के नशे में बाइक चला रहे मो नाहिद ने नूर आलम नामक ठेला चालक को ठोकर मार दी.
जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पीड़ित ठेला चालक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को बाइक सहित हिरासत में लेकर थाना ले आये. जहां उनके मुंह से शराब की बू आने के बाद उसे मेडिकल के लिए ठाकुरगंज पीएचसी भेजा गया. जांचोपरांत अल्कोहल की पुष्टि के बाद पौआखाली पुलिस ने आरोपी नाहिद के विरुद्ध 37बी बिहार उत्पाद संसोधन अधिनियम 2016 और भादवि की धारा 289, 337, 427 तथा 185 एमवीआइ एक्ट के तहत कांड संख्या 71/16 अंकित कर उसे जेल भेज दिया है.