किशनगंज : रविवार को सरेआम आपसी झगड़े में एक युवक ने दो युवकों के उपर तेजाब फेंक दिया. मामला शनिवार देर रात से शुरू हुआ जब दुलार चंद गुप्ता के पुत्र सोनू कुमार के बाइक एवं मोहन बसाक के पुत्र शंकर बोसाक के टेंपू में हल्की टक्कर होने के बाद दोनों में तीखी नोंक झोंक हुई़ रात के बहस के बाद सबको लगा मामला शांत हो गया़ परंतु ऐसा नहीं हुआ. रविवार की सुबह जब शंकर बोसाक फिर से अपने काम पर टेंपू लेकर निकला तो अपने खतरनाक इरादे के साथ सोनू गुप्ता को खोजने लगा़
वहीं एनएच 31 रेलवे परिसर के पास सोनू अपने साथी चंदन यादव के साथ एक चाय दुकान में चाय पी रहा था़ उसी क्रम में शंकर बोसाक ने उसे देख लिया और टेंपू से तेजाब की बोतल निकाल कर बिना कुछ कहे उन दोनों के उपर फेंक दिया़ जिससे दोनों की शरीर में जलन पैदा होने लगी एवं सोनू के मित्र चंदन यादव का बाया आंख में छींटा पड़ने से काफी जलने लगी़ दोनों ने उसी वक्त चाय दुकान के बाल्टी में पड़े पानी अपने शरीर पर उड़ेल लिया़
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तेजाब फेंकने वाले युवक शंकर बसाक को पकड़ कर सदर थाना ले आया और दोनों घायल युवकों को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. उनका मौजूद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया़ घायल युवकों के परिजनों ने आरोपी शंकर बसाक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया़ वहीं घायल सोनू और चंदन एवं आरोपी शंकर बसाक तीनों डुमरिया भट्ठा निवासी है़ं जिसमें शंकर वहां भाड़े के मकान में रहता है़
वहीं डुमरिया के लोगों ने बताया कि शंकर बसाक का पिछला रिकार्ड खराब और इससे पहले भी कई मामलों में सजा काट चुका है़ तेजाब निम्न स्तर का होने की वजह से दोनों युवक की जान बच गयी और बड़ा हादसा होते होते टल गया़ थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच की जायेगी़