जिप अध्यक्ष रुकैया बैगम ने डीएम से िमल कर की सीडीपीओ की िशकायत
Advertisement
पोषाहार वितरण में भेदभाव
जिप अध्यक्ष रुकैया बैगम ने डीएम से िमल कर की सीडीपीओ की िशकायत किशनगंज : सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी सेविका की मिलीभगत से अंगनबाड़ी केंद्रों में मची है लूट. ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पंचायत रसिया के आंगनबाड़ी केंद्र पैकपाड़ा केंद्र संख्या 114 वार्ड नंबर 10 में स्थित है़ जिसमें शोभा देवी सेविका पद पर […]
किशनगंज : सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी सेविका की मिलीभगत से अंगनबाड़ी केंद्रों में मची है लूट. ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पंचायत रसिया के आंगनबाड़ी केंद्र पैकपाड़ा केंद्र संख्या 114 वार्ड नंबर 10 में स्थित है़ जिसमें शोभा देवी सेविका पद पर कार्यरत है़ वार्ड नंबर 10 में दो गांव पैकपाड़ा एवं बाबन गांव बालूबाड़ी पड़ता है़ आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा हर महीने पोषाहार वितरण में काफी भेदभाव किया जा रहा है़
इनके द्वारा सिर्फ पैकपाड़ा के कुछ गणमान्य व्यक्ति को ही राशन उपलब्ध करा कर सारा पोषाहार डकार लिया जाता है. वहीं बाबन गांव बालुबाड़ी के एक भी बच्चा एवं गर्भवती धात्री को टेक होम राशन नहीं दिया जाता है़ सबला योजना के तहत एक भी किशोरी बालिका को पोषाहार नहीं दिया गया सारा रूपया सेविका द्वारा गबन की गयी है़
जब अशोक कुमार सिंह ने अनुमंडलीय लोक शिकायत को आवेदन दिया तो उसके बाद सीडीपीओ ठाकुरगंज द्वारा कार्यालय में ही धमकी दी गयी तथा मेल मिलाप करने की सलाह दी और कहा नहीं करोगे तो पुलिस मंगा कर जेल भेज दूंगी.
मामले को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष रूकैया बेगम ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ठाकुरगंज सीडीपीओ की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की. डीएम ने जिप अध्यक्षा को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांचोंपरांत दोषी पाये जाने सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
भारी मात्रा में देसी शराब जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement