कटोरिया : प्रखंड के डुमरिया, कठौन एवं राधानगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही बुधवार को गणेश पूजा का समापन भक्तिमय माहौल में हुआ. कांवरिया पथ के डुमरिया स्थित गजानन ग्रुप द्वारा दिन में कुंआरी कन्या पूजन के बाद कन्या भोज कराया गया. इससे पहले मंगलवार की देर शाम पूजन-स्थल पर महाप्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम हुआ. इस दौरान पूजा समिति के लोगों एवं ग्रामीणों ने डांडिया भी खेली. बुधवार को भव्य शोभा-यात्रा के साथ प्रतिष्ठापित गणपति की प्रतिमा का जल विसर्जन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में प्रियव्रत पांडेय, शिशिर पांडेय,
गौतम पांडेय, उत्तम पांडेय, जितेंद्र पांडेय, मुकेश पांडेय, चंदन पांडेय, रजनी कुमारी, अविनाश, नीरज, छोटू, जटाधारी पांडेय आदि ने सराहनीय योगदान किया. इधर कठौन शिवमंदिर परिसर में प्रतिष्ठापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन भी धूमधाम से हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक चौधरी, प्रीतम चौधरी, बटन साह, सुनील चौधरी, अनिल चौधरी, राजा कुमार, आदित्य कुमार, कांग्रेस यादव, बबलू चौधरी आदि ने अहम भूमिका निभायी. वहीं राधानगर काली मंदिर परिसर में प्रतिष्ठापित गणपति की प्रतिमा का विजर्सन मंगलवार देर शाम हुआ.