30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बह रहा नाले का पानी

शहर के वार्ड संख्या 29 के डुमरिया भट्टा मोहल्ला में नाली निर्माण होने के बावजूद इसे मुहल्ले की सबसे बड़ी समस्या है जल निकासी का. इस मुहल्ले लोग अपने घर के पास खाली पड़े प्लॉट में ही घर का गंदा पानी बहाते हैं. बारिश के दिनों में तो पानी सड़कों पर बहने लगता है. पानी […]

शहर के वार्ड संख्या 29 के डुमरिया भट्टा मोहल्ला में नाली निर्माण होने के बावजूद इसे मुहल्ले की सबसे बड़ी समस्या है जल निकासी का. इस मुहल्ले लोग अपने घर के पास खाली पड़े प्लॉट में ही घर का गंदा पानी बहाते हैं. बारिश के दिनों में तो पानी सड़कों पर बहने लगता है. पानी बहाने के विवाद को लेकर इसके पूर्व भी कई बार आपस में लोगों के बीच विवाद भी होता है.

किशनगंज : वार्ड संख्या 29 में कहने को तो तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई है. लेकिन धरातल पर जल निकासी की समस्या से लोग बेजार नजर आते हैं. खासकर डुमरिया भट्टा काली मुहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था ठप होने के कारण सड़कों तथा खाली प्लाटों में जमा पानी मच्छरों का न्यौता दे रहा है. मच्छरों के कारण डेंगू तथा मलेरिया फैलने से चिंतित मुहल्लेवासी परेशान है. हालांकि इस वार्ड में पीसीसी सड़क व नालियों का निर्माण कराया गया है,
किंतु जल निकासी नहीं होने के कारण खुले प्लोट पर गंदा पानी जमा हो जाता है. शहर के वार्ड संख्या 29 के डुमरिया भट्टा मोहल्ला में नाली निर्माण होने के बावजूद इसे मुहल्ले की सबसे बड़ी समस्या है जल निकासी का. इस मुहल्ले लोग अपने घर के पास खाली पड़े प्लॉट में ही घर का गंदा पानी बहाते हैं. बारिश के दिनों में तो पानी सड़कों पर बहने लगता है. पानी बहाने के विवाद को लेकर इसके पूर्व भी कई बार आपस में लोगों के बीच विवाद भी होता है. प्रतिदिन नाले की वजह से िकचिकच होती रहती है ़ जिस वजह से मुहल्लेवासियों का जीना मुहाल हो गया है ़ पानी का निकासी नहीं होने की वजह से कई लोग तो घर व जमीन बेचकर किसी दूसरी जगह जमीन लेकर बसने तक की बात करते हैं ़ गंदा पानी जमा होने की वजह से मच्छर के पनपने और डेंगू जैसी बीमारी से इंकार नहीं िकया जा सकता है ़
सड़क पर बहता नाले का गंदा पानी.
आजादी के बाद जली ही नहीं बिजली
जलनिकासी सबसे बड़ी समस्या है ़ एनएच 31 द्वारा निर्मित नाले का पानी भी बारिश के दिनों में इसी मुहल्ले की सड़कों पर गिरता है.
रूबी देवी,निवसी
कई ऐसी गलियां है जो एनएच 31 से नीचे है. बारिश के दिनों में बरसाती के साथ-साथ एनएच के किनारे बने नाला का पानी मुहल्ले में जमा हो जाता है.
पूनम वर्मा, िनवासी
नप टैक्स तो समय पर लेता है. लेकिन जल निकासी का स्थायी समाधान नहीं किया जाता है. गदंगी में रहने को विवश है.
ललित, िनवासी
इस मुहल्ले में पानी निकासी की समस्या शुरू से रही है. मुहल्ला से एनएच 31 काफी उंचा होने के कारण अब समस्या और बढ़ गयी है. नाले के पानी के वजह से आपस में लड़ाई शुरू हो गई है़
पीयूष प्रियदर्शी, िनवासी
इस मोहल्ले में कई ऐसे स्थान हैं, जहां लोग सड़क पर ही अपने घरों का कचरा फेंक देते हैं. लेकिन नगर परिषद समय पर कचरे का उठाव नहीं करता. कुछ चिन्हित गली व सड़क से कचरा उठाया जाता है. कचरे की वजह से सड़ांध की स्थिति उत्पन्न जाती है़ सड़ांध घर के अंदर भी प्रवेश हो जाता है और जीना मुहाल हाे जाता है ़
निर्मला देवी, निवासी
बोले वार्ड पार्षद
सड़क व नालियों का जाल बिछा दिया गया है. हालांकि उन्होंने माना की नालियों का निर्माण होने के बाद अब स्थानीय जल निकासी की समस्या है. इस समस्या का स्थायी समाधान के लिए निजी भूमि अधिग्रहण करने की आवश्यकता है. लोगों की समस्या जल्द ही खत्म हो जायेगी.
अनिल पासवान, वार्ड पार्षद
मुहल्ले में कई समस्या है. मोहल्ले के कई ऐसे इलाके है. जहां आज भी लोग सड़क व नाली के लिये तरस रहे है. नगर परिषद इस समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं देता है.
सोनू गुप्ता, निवासी
आज वार्ड 30 में
आज प्रभात खबर की टीम वार्ड नंबर 30 में वार्ड का जायजा लेगी.
आप भी करें सहयोग
आप भी यदि किसी समस्या से परेशान है तो आप हमें 9430681780 पर व्हाट‍्सएप्प कर सकते है. आपकी समस्या को प्रकाशित कर हम जनप्रतिनिधि व अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें