गलगलिया : कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के बड़ोबंगला जाने वाली सड़क पर शाम के करीब सात बजे मोटरसाइकिल नंबर डब्लूबी74वाई 9816 की छिनतई कर अपराधी फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ोबंगला निवासी रवि शंकर सिंह के पुत्र विवके कुमार अपने पिता को थाना के समीप छोड़ कर वापस
लौट रहा था कि रास्ते में अज्ञात लूटेरों ने उसे गिरा का मोटरसाइमिकल लूट लिया़ बताते चलें कि घटनास्थल कुर्लीकोट थाना से महज कुछ दूरी पर है़ कुर्लीकोट थानाध्यक्ष रत्नेश जमादार ने कहा कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस जांच में जुट गयी है़