किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला के लाइन मुहल्ला में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा0 सत्येंद्र सिंह की आज संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. डा0 सत्येंद्र सिंह का शव जिला मुख्यालय के लाइन मुहल्ला स्थित उनके सरकारी आवास में गले में फांसी का फंदा डाले हुए एक पंखा से लटका हुआ पाया गया पर उनका पैर जमीन पर था.
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि जिला पशुपालन पदाधिकारी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत की जांच में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जायेगी. डा0 सत्येंद्र सिंह नालंदा जिला के गोविंदपुर गांव के निवासी थे और उनकी एक साल पूर्व किशनगंज में पदस्थापना हुई थी तथा वे इसी साल नवंबर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले थे.