पौआखाली : बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने रविवार के दिन पवना पुल के समीप केलाबाड़ी मोमीन बस्ती के सभी 14 विस्थापित परिवारों के बीच आपदा राहत कोष से तत्काल 41 सौ रुपये के दर से चेक वितरण किया़ साथ ही एक चटायी और सिर छुपाने के लिए एक एक प्लास्टिक शीट भी दिया है.
मौके पर बीडीओ, सीओ और सीआई भी मौजूद थे़ इस बीच विस्थापित हुये अन्य लोगों ने राहत सूची में अपना नाम शामिल नहीं करने से बेहद नाराज दिखे़ जिस पर विधायक ने उन्हें पूर्ण दिलासा दिया कि किसी भी पीड़ित परिवार को सरकारी राहत से दूर नहीं रखा जायेगा. उन्होंने विस्थापित परिवारों के लिए जमीन तथा इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ और सीओ को दिया है़ मौके पर ऐनुल हुदा, दुर्गेश मजूमदार आदि मौजूद थे.