किशनगंज : स्थानीय इंटर हाइ स्कूल के डे मार्केट स्थित छात्रावास में चोरी कर रहे दो चोरों को स्थानीय पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है़ घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए छात्रावास में रह रहे छात्रों ने बताया कि सोमवार देर रात्रि दो चोर विद्यालय के छात्रावास में चूपके से प्रवेश कर गये और आलमारी खोल कर कीमती सामानों को एकत्रित करने लगे़
इसी दौरान छात्र शाहनवाज आलम पिता अब्दुल जब्बार बगलबाड़ी कोचाधामन निवासी की नींद खुल गयी और उसने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया़ उसके शोर को सुन जहां छात्रावास के अन्य छात्र भी घटना स्थल पर पहुंच गये वहीं दोनों चोर भी हड़बड़ा कर छात्रावास के छत पर चढ़ गये़ इसी दौरान छात्रों द्वारा पीछा किये जाने पर एक चोर छत से नीचे कूद कर गंभीर रूप से घायल हो गया़ जबकि छात्रों ने
रूईधासा निवासी आरीफ पिता इलियास के साथ साथ तनवीर पिता अब्दुल कादिर को धर दबोचा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया़ सदर थाना में पीडि़त छात्र शाहनवाज के लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 312/16 दर्ज कर पुलिस ने दोनों चोरों को भादवि की धारा 457, 380, 515 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.