किशनगंज : गुप्त सुचना पर एसडीपीओ कामिनी बाला ने रुईधासा टैक्सी स्टेण्ड के समीप छापेमारी कर सवा किलो गांजा के साथ तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. इस सम्बन्ध एसडीपीओ ने बताया की सोमवार की देरशाम को गांजा का सौदा कर रहा था कि इसी दरम्यान एसआई सुबोध गुप्ता के साथ मैं मौके पर पहुंच रंगे हाथ तीनो लोगों को धर दबोचा और गांजा से भरा एक थैला जब्त किया. थैले में सवा किलो गांजा भरा था.
गिरफ्तार लोगों मो जुल्फिकार निवासी गाड़ीवान मुहल्ला किशनगंज, प्रह्लाद कुमार और उदय कुमार वर्तमान में कनकी पश्चिम बंगाल में रहता है, जबकि वे मूल निवास मधुवनी का है. एसडीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कई सनसनी खेज खुलासे किये है.