फर्जीवाड़ा. परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र को कंप्यूटर टाइिपंग की जानकारी नहीं
Advertisement
सहायक नियुिक्त परीक्षा में भारी घालमेल
फर्जीवाड़ा. परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र को कंप्यूटर टाइिपंग की जानकारी नहीं परीक्षा के टॉपर नहीं जानते हिन्दी टाइपिंग, डीएम के बुलाने पर टॉपर हुए फरार, मोबाइल स्वीच ऑफ ़ डीएम ने कहा होगी फिर से परीक्षा किशनगंज : कार्यपालक सहायक (कंप्यूटर ऑपरेटर) पद पर नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में […]
परीक्षा के टॉपर नहीं जानते हिन्दी टाइपिंग, डीएम के बुलाने पर टॉपर हुए फरार, मोबाइल स्वीच ऑफ ़ डीएम ने कहा होगी फिर से परीक्षा
किशनगंज : कार्यपालक सहायक (कंप्यूटर ऑपरेटर) पद पर नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है़ कार्यपालक सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए 400 अभ्यर्थियों में नंबर वन रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को हिंदी टाइपिंग का ज्ञान ही नहीं है़ जबकि जिला प्रशासन ने कार्यपालक सहायक पद के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का जो परिणाम प्रकाशित किया है उसमें उसे कुल 83.67 अंक प्राप्त हुए है़ जिसमें लिखित परीक्षा में 50 में 42, अंग्रेजी टाइपिंग में 44.8 और हिन्दी टाइपिंग में 29 अंक प्राप्त हुआ है. जबकि हिन्दी टाइपिंग वह नहीं के बराबर जानता है.
डीएम के बुलाने पर टॉपर हुए फरार
मामला प्रकाश में आने के बाद जब टॉपर युवक मारकंडे कुमार को टाइपिंग करने के लिए कहा तो वह घबरा गया़ कार्यपालक सहायक नियुक्ति में गड़बड़ी जिला पदाधिकारी के संज्ञान में आया तो डीएम पंकज दीक्षित ने टॉप करने वाले अभ्यर्थी को जब बुलवाया तो वह फरार हो गया है और अपना मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ कर लिया है़
क्या है पूरा मामला
कार्यपालक सहायक पद के लिए जिला प्रशासन ने वर्ष 2013 में नियुक्ति हेतु आवेदन के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया़ उसके उपरांत र्वा 2015 में भी इसी पद के लिए ऑन लाइन आवेदन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये. वर्ष 2013 एवं 15 के नियुक्ति आवेदन को मिला कर नियुक्ति हेतु आवेदन करने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गयी़ जिले में कार्यपालक सहायक की कमी का देख जिला पदाधिकारी ने लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर दक्षता परीक्षा लेकर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया़ सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गयी. 50 अंकों की लिखित परीक्षा में 400 सफल अभ्यर्थियों को उनके प्राप्तांक के आधार पर चुना गया़ लिखित परीक्षा के लिए डीएम ने स्वयं प्रश्न पत्र तैयार करवाया और ऑब्जेक्टिव परीक्षा लेने के बाद अपनी निगरानी में कॉपी की जांच करवायी यहां तक तो सब कुछ ठीक था़ इसके बाद लिखित परीक्षा में सफल रहे 400 अभ्यर्थियों की कंप्यूटर दक्षता परीक्षा ली गयी़
गड़बड़ी कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में की गयी
स्थानीय बाल मंदिर स्कूल में वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार एवं जिले के आईटी प्रबंधक प्रदीप कुमार की देख रेख में कंप्यूटर दक्षता परीक्षा ली गयी. अभ्यर्थियों को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में टाइप के लिए एक निश्तिच समय दिया गया था़ 13 फरवरी को कंप्यूटर दक्षता परीक्षा लेने के बाद पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के कारण परिणाम प्रकाशित करने पर डीएम ने रोक लगा दी थी.
इसी बीच वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार का अन्य जिले में स्थानांतरण हो गया़ कार्यपालक सहायक की नियुक्ति के लिए 1000 अभ्यर्थियों का पैनल तैयार करने का जिम्मा जिला स्थापना प्रशाखा एवं जिला आईटी प्रबंधक पर था़ इन्हीं लोगों ने मनमाने तरीके से गड़बड़ी कर आनन फानन में विगत शनिवार केा रिजल्ट प्रकाशित कर दिया़ किशनगंज की वेबसाइट पर सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की गयी है जो सफल हुए, असफल अभ्यर्थियों को कितने अंक मिले इस संबंध में बेवसाइट में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि मामला गंभीर है इसकी जांच की जायेगी और सफल अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उसे किसी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement