शराबबंदी. एसएसबी ने इंडो-नेपाल पीलर 143 से िकया
Advertisement
96 बोतल नेपाली शराब जब्त
शराबबंदी. एसएसबी ने इंडो-नेपाल पीलर 143 से िकया दो तस्कर नेपाल की ओर से मकई खेत के आड़ में माथे पर बोरे में शराब रखकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे़ दोनों तस्कर भागने में हुए सफल गश्ती के दौरान एसएसबी के जवानों ने उन्हें देखा़ प्रशासन को खूब छका रहे शराब तस्कर दिघलबैंक […]
दो तस्कर नेपाल की ओर से मकई खेत के आड़ में माथे पर बोरे में शराब रखकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे़
दोनों तस्कर भागने में हुए सफल
गश्ती के दौरान एसएसबी के जवानों ने उन्हें देखा़
प्रशासन को खूब छका रहे शराब तस्कर
दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा पर पीलर संख्या 143 के समीप एसएसबी 12 वीं वाहिनी के सी कंपनी सिंघीमारी में तैनात इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के निर्देश पर एसआई माधव विश्वास जवान धर्मेंद्र, दीपक राय, शिवराज ने गश्ती के दौरान 96 बोतल नेपाली शराब जब्त किया़ अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर नेपाल सीमा की ओर भाग निकला़ बताया जाता है कि दो तस्कर नेपाल की ओर से मकई खेत के आड़ में माथे पर बोरे में शराब रखकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे़ इस दौरान गश्ती में निकले एसएसबी जवानों ने उसे रूकने के लिए आवाज दी़
आवाज सुनते ही दोनों तस्कर शराब फेंकते हुए नेपाल की ओर भाग निकले़ जवानों ने उसे पकड़ के लिए खदेड़ा, लेकिन तस्कर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए़ बोरा की तलाशी लेने पर नेपाल निर्मित 96 पीस बोतल बरामद हुआ़ इस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि बिहार सरकार गत 1 अप्रैल से शराबबंदी लागू है़ एसएसबी इस अभियान को सफल बनाने में लगी है़
उत्पाद विभाग को छका रहे शराब के धंधेबाज़ प्रखंड क्षेत्र में शराबबंदी लागू होने के बाद एक तरफ पुलिस के साथ उत्पाद विभाग शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ छापामारी कर रही है़ वहीं दूसरी ओर शराब के धंधेबाज भी पुलिस को खूब छका रहे हैं. पुलिस तथा उत्पाद विभाग की लगातार कड़ाई के बाद भी आये दिन शराब की बरामदगी भी शराब के अवैध धंधेबाजों की सक्रियता की तरफ इशारा कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement