किशनगंज : उत्तर प्रदेश से असम जा रहे शराब लदे कंटेनर ट्रक में लगे डिजिटल लॉक को मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने सभी कागजात जांच कर शनिवार को खोला़ श्री कुमार ने कहा कि यूपी एवं बिहार में प्रवेश के दौरान गोपालगंज में सभी चार ट्रकों में डिजिटल लॉक लगाया गया था़ उक्त ट्रकों को असम जाना है़
इसलिए बिहार की सीमा समाप्त होने पर किशनगंज में लॉक खोला गया है़ सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद अन्य राज्यों से अवैध रूप से शराब की आपूर्ति नहीं हो इसके लिए सूबे से गुजरने वाले शराब लदे कंटेनर ट्रक एवं स्प्रीट लदे टंकी ट्रक में बिहार की सीमा पर प्रवेश करते ही चेक पोस्ट पर डिजिटल लॉक लगाने की व्यवस्था की गयी है़ राज्य सरकार द्वारा डिजिटल लॉक लगाने का जिम्मा एमएसजी ट्रैक मेरिक नामक कंपनी को दिया गया है़