थानाध्यक्ष को बनाया बंधक
Advertisement
विवाद . शराब के नशे में महिला से दुर्व्यवहार करने का आरोप
थानाध्यक्ष को बनाया बंधक वाहन चेकिंग के दौरान महिला के संग दुर्व्यवहार करना जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर थाना प्रभारी को काफी महंगा पड़ा. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष राम बालक पासवान को निलंबित कर दिया है. किशनगंज : वाहन चेकिंग के दौरान महिला के संग दुर्व्यवहार […]
वाहन चेकिंग के दौरान महिला के संग दुर्व्यवहार करना जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर थाना प्रभारी को काफी महंगा पड़ा. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष राम बालक पासवान को निलंबित कर दिया है.
किशनगंज : वाहन चेकिंग के दौरान महिला के संग दुर्व्यवहार करना जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर थाना प्रभारी को काफी महंगा पड़ा. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष राम बालक पासवान को निलंबित कर दिया है.
गत रविवार रात्रि आगामी पंचायत चुनाव व शराबबंदी के मद्देनजर श्री पासवान अपने थाना क्षेत्र में सादी वरदी में ही वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल सवार को रोक उनकी तलाशी लेनी प्रारंभ कर दी. इसी दौरान बाइक सवार स्थानीय युवक व महिला के संग उनकी नोक-झोंक हो गयी.
इसी दौरान बाइक सवार महिला द्वारा थानाध्यक्ष पर चेकिंग की आड़ में शराब पीकर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आग बबूला हो गये और थानाध्यक्ष के संग मारपीट करते हुए उन्हें बंधक बना लिया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि घटना के वक्त श्री पासवान नशे में धुत थे. इधर, घटना की जानकारी टेढ़ागाछ पुलिस को मिलते ही टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष सुभाष मंडल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने के प्रयास में जुट गये. परंतु आक्रोशित लोगों का गुस्सा थमने का नाम ही नहीं ले रहा था.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कामिनी वाला भी फौरन घटनास्थल की ओर कूच कर गयी. परंतु तब तक श्री पासवान घटनास्थल से फरार हो गये थे, जिस कारण स्थानीय लोग आग बबूला हो उठे और सड़क जाम कर दिया.
जांच पर उठी अंगुली
क्या कहतेहैं एसडीपीओ
एसडीपीओ कामिनी बाला ने घटनास्थल पर पहुंचते ही आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने के प्रयास में जुट गयी. परंतु स्थानीय लोग आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग पर अड़ गये. अंतत: एसडीपीओ के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत हो गया. तत्पश्चात एसडीपीओ ने फौरन आरोपी थानाध्यक्ष का मेडिकल टेस्ट कराया व पूरी वस्तु स्थिति से पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया.
हालांकि सूत्रों की माने तो चिकित्सीय जांच के दौरान आरोपी थानाध्यक्ष नशा मुक्त पाये गये जिसे लेकर भी इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है और स्थानीय लोग थानाध्यक्ष के चिकित्सीय जांच पर ही अंगुली उठाने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement