30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से दो लाख की छिनतई

पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने व्यवसायी के घर के पास ही सिर पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया. घायल व्यसायी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया. घायल व्यवसायी का सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. किशनगंज […]

पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने व्यवसायी के घर के पास ही सिर पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया. घायल व्यसायी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया. घायल व्यवसायी का सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.
किशनगंज : शहर वासियों की होली की मस्ती में गुरुवार को उस वक्त भंग पड़ गया जब अज्ञात लोगों ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यवसायी के सिर पर प्रहार कर उससे दो लाख रुपये छीन लिये. स्थानीय शिमलबाड़ी के निकट घटित घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी.
घटनास्थल के निकट मौजूद लोगों ने फौरन घायल विशाल कुमार यादव पिता लाल बाबू यादव, शिमलबाड़ी निवासी को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार उपरांत उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल सिलीगुड़ी स्थित निजी नर्सिंग होम में घायल विशाल का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यवसायी विशाल प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी तगादे के रुपये वसूल कर सिमलबाड़ी स्थित घर लौट रहे थे. इसी दरम्यान घर के निकट स्थित गली में अपराधी घात लगाये बैठे थे और मोटरसाइकिल सवार विशाल के निकट पहुंचते ही उन पर रॉड से हमला बोल दिया.
मारपीट के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से जब विशाल जमीन पर जा गिरा, तो अज्ञात हमलावरों ने उसके पास से दो लाख रुपये लूट लिये. विशाल की चीख-पुकार को सुन परिजन सहित स्थानीय लोग जब तक घटना स्थल पर पहुंचते तब तक लुटेरे घटनास्थल से फरार हो चुके थे.
कहते हैं अधिकारी
मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. न ही इस संबंध में स्थानीय थाना में कोई आवेदन दिया गया है.
राजीव रंजन, एसपी िकशनगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें