17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध . जल और थल दोनों मार्गों से होगी पुलिस पेट्रोलिंग

प्रशासन की छापेमारी शुरू उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन ने ऐसे गांवों की सूची तैयार कर ली है, जिसकी ज्यादातर आबादी शराब की गिरफ्त में आ गयी है. स्थानीय प्रशासन ऐसे ग्रामीणों को शराब की लत से छुटकारा दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी. किशनगंज : […]

प्रशासन की छापेमारी शुरू

उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन ने ऐसे गांवों की सूची तैयार कर ली है, जिसकी ज्यादातर आबादी शराब की गिरफ्त में आ गयी है. स्थानीय प्रशासन ऐसे ग्रामीणों को शराब की लत से छुटकारा दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी.
किशनगंज : आगामी एक अप्रैल से सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन ने भी कमर कस ली है. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन ने ऐसे गांवों की सूची तैयार कर ली है, जिसकी ज्यादातर आबादी शराब की गिरफ्त में आ गयी है.
स्थानीय प्रशासन ऐसे ग्रामीणों को शराब की लत से छुटकारा दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी. इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए एसडीओ मो शफीक ने बताया कि एक अप्रैल से पूर्व जिले के सभी देशी व विदेशी शराब विक्रेताओं की दुकानों को बंद करा दिया जायेगा और भंडारित शराब को नष्ट कर दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि निबंधन व उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि वे बैंक में जमा विभाग के सारे रुपयों को फौरन कोषागार में जमा करा दें.
कोल्हू गुड़ निर्माण के लिए लेनी होगी अनुज्ञप्ति
उन्होंने कहा कि ईख आपूर्ति एवं खरीफ अधिनियम 1981 के तहत पूरे जिले में कोल्हू के माध्यम से गुड़ का निर्माण अब बिना अनुज्ञप्ति के नहीं किया जायेगा तथा अधिनियम 2006 के तहत अब जिले वासी 5 किलो से अधिक महुआ जिलाधिकारी के अनुमति के बिना भंडारित नहीं कर सकेंगे. श्री शफीक ने बताया कि जिले में पूर्ण शराबबंदी को सुचारू रूप से लागू करने के लिए विभागों के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया जायेगा.
सदर अस्पताल में खुला डी एडिक्शन सेंटर
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग नशे के गिरफ्त में आये लोगों केा शराब की लत छुड़ाने के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में डी एडिक्शन सेंटर का निर्माण कर रहा है. जबकि राजस्व व भूमि सुधार विभाग महादलितों को बसोबास के लिए भूमि उपलब्ध कराने में जुट गया है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग को नशे के कारण हुई मौत के फौरन बाद परिजनों को राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया है जबकि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को मद्य निषेध अभियान के तहत कला जत्था द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कई स्थानों पर स्कूली बच्चों द्वारा भी शराबबंदी को ले जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
बिहार पुलिस व होमगार्ड रखेंगे नजर
शराब सेवन करने वालों के खिलाफ होगा अभियान तेज : एसडीओ
पूर्ण शराबबंदी के पश्चात शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की धर पकड़ के लिए व पेट्रोलिंग के लिए वाहनों का इंतजाम कर लिया गया है. साथ ही नदियों के कछार पर बसे गांव तक पेट्रोलिंग पार्टी को लाने व ले जाने के लिए मोटरवोट का भी इंतजाम कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में बिहार पुलिस के जवानों के साथ साथ होम गार्ड के जवानों की भी तैनाती की जायेगी.
एक अप्रैल से सूबे में लागू होगी पूर्ण शराबबंदी
कोल्हू गुड़ निर्माण के लिए लेनी होगी अब अनुज्ञप्ति
सदर अस्पताल में खुला डी एडिक्शन सेंटर
कोल्हू से गुड़ निर्माण के लिए अब लेनी होगी अनुज्ञप्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें