22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज-अररिया के लोगों की चिरपरिचत मांग पूरा होने के आसार

रेल बजट में इस नई रेल लाइन के लिए 150 करोड़ रुपये का आवंटन दिया ठाकुरगंज :अब तक फाइलों में दबी अररिया-गलगलिया नयी रेल लाइन के लिए रेल बजट में अच्छी खबर है. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा इस रेल बजट में इस नयी रेल लाइन के लिए 150 करोड़ रुपये का आवंटन किया […]

रेल बजट में इस नई रेल लाइन के लिए 150 करोड़ रुपये का आवंटन दिया

ठाकुरगंज :अब तक फाइलों में दबी अररिया-गलगलिया नयी रेल लाइन के लिए रेल बजट में अच्छी खबर है. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा इस रेल बजट में इस नयी रेल लाइन के लिए 150 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
यह राशि पिछले बजट में दी गयी उस 110 करोड़ से अलग है जो ठाकुरंज से पौआखाली तक के लगभग 23 किमी के भूमि अधिग्रहण के लिए दी गयी थी तथा अधिग्रहण नहीं होने के कारण यह राशि यूं ही पड़ी है.
क्या है यह योजना
लगभग 540 करोड़ की लागत वाली अररिया-गलगलिया नयी रेल लाइन 101.2 किमी लंबी परियोजना है. बिहार के किशनगंज एवं अररिया जैसे पिछड़े जिलों के लिए यह नयी रेल लाइन वरदान बन सकती है. वर्तमान में मौजूद मुरादाबाद-लखनऊ-मुगलसराय-पटना-बरौनी-कटिहार-न्यूजलपाईगुड़ की तुलना में मुरादाबाद-लखनऊ-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-फारबिसगंज-अररिया-ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी नये मार्ग से पंजाब एवं एनजीपी के दूरी 70 से 80 किमी कम तो होगी ही वहीं अररिया के कुर्साकांटा, सिकटी, जोकीहाट, पलासी किशनगंज के टेढ़़ागाछ, बहादुरगंज, दिघलबैंक के पिछले इलाके सीधे रेल मार्ग से जुड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें