22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित बस्ती पहुंचे मद्य निषेध मंत्री

शराबी पतियों की खबर ले महिलाएं : मंत्री किशनगंज : स्थानीय सदर अस्पताल रोड स्थित गांधी नगर पासवान टोली में वर्षों से सरकारी जमीन पर झोपड़ीनुमा घर बना कर नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे 253 परिवारों की सुधि लेने मद्य निषेध मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान बुधवार को गांधी नगर जा पहुंचे, […]

शराबी पतियों की खबर ले महिलाएं : मंत्री

किशनगंज : स्थानीय सदर अस्पताल रोड स्थित गांधी नगर पासवान टोली में वर्षों से सरकारी जमीन पर झोपड़ीनुमा घर बना कर नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे 253 परिवारों की सुधि लेने मद्य निषेध मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान बुधवार को गांधी नगर जा पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सरकार द्वारा अब तक इंदिरा आवास मुहैया ना किये जाने की जानकारी दिये जाने के बाद श्री मस्तान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री को घटना से अवगत करायेंगे और महानगरों की तर्ज पर बहुमंजिला इंदिरा आवास दिये जाने की मांग करेंगे. स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान श्री मस्तान ने कहा कि आगामी एक अप्रैल से सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू की जा रही है.
गांधी नगर को शराब मुक्त किये जाने पर ही उन्हें इंदिरा आवास मुहैया की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय महिलाओं का एक समूह तैयार कर इलाके में शराबबंदी का प्रारूप तैयार किया जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल सुभान, बबलू पासवान, दिनेश पासवान, शंकर पासवान, गौतम महतो आिद लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें