किशनगंज : जिला में फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र दिलाने का झांसा देकर लोगों की ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी सरकारी शिक्षक रूपेश रंजन की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुल सकते हैं. शनिवार को गिरफ्तार शिक्षक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सूत्रों की माने तो पुलिस को शक है कि आरोपी शिक्षक ने जिस सफाई के साथ फर्जी प्रमाण पत्र लोगों को दिये हैं वो किसी अकेले के बश की बात नहीं है. इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है जो कई जिलों में इस तरह की ठगी को संभवत: अंजाम दे चुका है.
विधायक मुजाहिद आम ने बताया कि उनकी जानकारी में कोचाधामन तथा बहादुरगंज के दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है. लेकिन जांच से यह बात सामने आ जायेगी कि ठगी इसने जिला में कई प्रखंडों में की है.