कनीय अभियंता गिरफ्तार, भेजा जेल
Advertisement
कार्रवाई . पीड़िता के पिता ने अपहरण व दुष्कर्म का लगाया था आरोप, दर्ज करायी थी प्राथमिकी
कनीय अभियंता गिरफ्तार, भेजा जेल किशनगंज : अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी कनीय अभियंता को किशनगंज पुलिस ने बुधवार को बस पड़ाव के पास से गिरफ्तार कर लिया. कनीय अभियंता को न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले […]
किशनगंज : अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी कनीय अभियंता को किशनगंज पुलिस ने बुधवार को बस पड़ाव के पास से गिरफ्तार कर लिया. कनीय अभियंता को न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मालूम हो जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम तातपौआ निवासी 18 वर्षीय लड़की के अचानक गायब हो जाने के बाद पीड़िता पिता ने सुखानी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी और इंजीनियर सह ईंट भट्ठा संचालक भगवान दास पर अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जतायी थी. पीड़िता के पिता ने थाने में एक लिखित आवेदन लिखा है कि भगवान दास के घर में मेरी पुत्री कामकाज करती थी.
परंतु इंजीनियर भगवान दास उस पर बुरी नजर रखता था और एक दिन जब वह जबरन पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना रहा था, तो भगवान दास की पत्नी ने दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा था तथा पीड़िता को घर से निकाल दिया था. आवेदन में यह भी लिखा है कि घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गयी थी और भगवान दास को अपने कुकृत्य के लिए 80 हजार रुपये जुर्माना भी भरना पड़ा था.
घटना के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ सामान्य रहने के बाद अचानक दिसंबर माह में पीड़िता गायब हो गयी थी. पीड़िता के अचानक गायब हो जाने के बाद पिता ने सुखानी थाना में 7/15 दर्ज कर भादवि की धारा 364, 376 के साथ-साथ अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था.
हालांकि पीड़िता के माता-पिता विगत कई दिनों से अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. परंतु अब तक पुलिस पीड़िता को ढूंढ़ निकालने में नाकाम ही रही थी. पीड़िता के माता-पिता के अनशन पर बैठने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement