किशगनंज : अक्सर ठंड के मौसम में चोरी की वारदात बढ़ जाती है. ठंड के मौसम में लोग रजाई के भीतर दुबक कर सोये रहते हैं. रात में अगल-बगल के घरों से कुछ आवाज भी आयी तो लोग ठंड के कारण घर से नहीं निकलते हैं और चोर हाथ साफ कर निकल जाते हैं. कई ऐसे मामले सामने आये है कि घर खाली रहने के कारण दिन में ही चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरी की वारदात को लेकर गंभीर सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने लोगों से अपील की है कि यदि आप घर को छोड़कर कही बाहर जा रहे हैं
तो अपने आस-पड़ोस के शुभचिंतकों को जरूर घर में रहने के लिए कह कर जाए. उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो लोग अपने बाहर जाने की सूचना थाने में भी आकर दे सकते हैं. जिनसे उनकी घरों की निगरानी की जा सके. थानाध्यक्ष श्री अहमद ने अपना मोबाइल नंबर 9431822921 जारी करते हुए कहा कि यदि किन्हीं को थाना आने में परेशानी व झिझक हो तो फोन पर भी उन्हें इसकी जानकारी दे सकते हैं.
उन्होंने बताया कि कई मामलों में ऐसी बातें सामने आयी है कि चोर कचरा चुनने वालों का इस्तेमाल करते हुए उनसे दिन में रेकी करवाते हैं और खाली घर की सूचना पाते ही गिरोह के मास्टर माइंड रात में हाथ साफ कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि हम थोड़ी सी सावधानी बरत कर चोरी की वारदात पर अंकुश लगा सकते हैं.