किशनगंज : सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के पर्यवेक्षक आशीष गोयल किशनगंज पहुंच कर जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
सोमवार को रचना भवन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने स्वीप के तहत पूरे जिले में चलाये जा रहे कार्यक्रमों के संबंध में पर्यवेक्षक श्री गोयल को विस्तार से अवगत कराया.
श्री गोयल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है अधिक से अधिक वैध मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ कर स्वच्छ लोकतंत्र का निर्माण करना है.
जिले में स्वीप के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को इस तरह जागरूक करें कि वे प्रेरित होकर स्वयं मतदान केंद्र तक पहुंचे और मतदान करें.
स्वीप पर्यवेक्षक ने कहा कि हर हाल में 90 फीसदी मतदान के लक्ष्य को पूरा करना है. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार, एडीएम रामजी साह, एसडीओ शफीक आलम, डीपीआरओ मनीष कुमार, प्रभारी डीटीओ सत्य नारायण मंडल के अलावे अन्य दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.