Advertisement
भूखे हैं नौनिहाल
लापरवाही. 254 केंद्रों में पोषाहार बंद छत्तरगाछ : प्रखंड में बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित 254 आंगनबाड़ी केंद्रों में विभागीय उदासीनता तथा लापरवाही के कारण विगत 18 अगस्त से नौनिहालों का पोषाहार बंद है. इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थिति लगातार घटती जा रही है. यही नहीं केंद्रों पर बच्चों का ठहराव एक बजे तक भूख […]
लापरवाही. 254 केंद्रों में पोषाहार बंद
छत्तरगाछ : प्रखंड में बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित 254 आंगनबाड़ी केंद्रों में विभागीय उदासीनता तथा लापरवाही के कारण विगत 18 अगस्त से नौनिहालों का पोषाहार बंद है. इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थिति लगातार घटती जा रही है. यही नहीं केंद्रों पर बच्चों का ठहराव एक बजे तक भूख के कारण नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2015 में मात्र फरवरी माह में सबला योजना का लाभ किशोरियों को मिला था तब से आज तक योजना का लाभ से किशोरी वंचित है.
क्षेत्र के अलग अलग आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि पिछले मई माह में भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार की राशि नहीं दी गयी थी. ससमय पोषाहार राशि का आवंटन नहीं किये जाने तथा पोषाहार बंद रहने से जहां बच्चों की उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है वहीं केंद्र पर बच्चे समय तक नहीं ठहरना चाहते है.
इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने बताया कि केंद्रों में ससमय पोषाहार राशि का आवंटन नहीं किया जाना विभागीय उदासीनता को दर्शाता है. जबकि इस बाबत मिर्जापुर पंचायत के मुखिया रोबिन शर्मा ने बताया कि केंद्रों पर पोषाहार बंद रहना यह विभाग की घोर लापरवाही है. आगामी बीस सूत्री की बैठक में इस मुद्दे को अवश्य उठाया जायेगा. इस बाबत सीडीपीओ अरवौली बेला सिन्हा ने बताया कि पोषाहार प्रर्फमा में बदलाव हो जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. जल्द ही पोषाहार का एडवाइज संबंधित केंद्रों में भेज दिया जायेगा तथा सभी केंद्रों पर पोषाहार चालू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement