30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने युवक सिकूराज की पुलिस पिटाई से मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए

पटना/किशनगंज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस पिटाई से छात्र श्याम नारायण भारद्वाज उर्फ सिकूराज(23) की मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. सिकूराज के आज प्रात: एक निजी नसिंर्ग होम में दम तोड देने पर मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जानकारी मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक […]

पटना/किशनगंज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस पिटाई से छात्र श्याम नारायण भारद्वाज उर्फ सिकूराज(23) की मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. सिकूराज के आज प्रात: एक निजी नसिंर्ग होम में दम तोड देने पर मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जानकारी मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर से प्राप्त की. एक सप्ताह पूर्व किशनगंज जिले में पुलिस ने सिकूराज की कथित तौर पर बर्बरतापूर्ण पिटाई की थी. मुख्यमंत्री ने सिकूराज की मौत के मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए कहा कि इसकी जांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी करेंगे.
उन्होंने कहा कि जांच दल किशनगंज जाकर मामले की हर पहलू की गहनता से जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन देगा और उसके आलोक में दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस बीच पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक रामनारायण सिंह मामले की जांच के लिए किशनगंज के लिए रवाना हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि गया जिले में कोंच थाना अंतर्गत मुंडेरा गांव निवासी सिकूराज के गत एक जुलाई को बीएसएफ के फिटनेस टेस्ट के दौरान मुर्छित हो जाने पर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया था. स्थानीय पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाए उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसे किशनगंज रेलवे स्टेशन छोड दिया जहां एक महिला द्वारा दिए गए 30 रुपये की मदद से वह ट्रेन के जरिए पटना पहंुचा.
इस बीच सिकूराज ने पिता अमरेंद्र नारायण भारद्वाज से संपर्क साधा. उन्होंने उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी तबीयत बिगडने पर उसे बेहतर इलाज के लिए स्थानीय एक निजी नसिंर्ग होम में भर्ती कराया गया था जहां आज प्रात: उसने दम तोड दिया. अमरेंद्र नारायण भारद्वाज ने कल पटना के गांधी मैदान थाने में अपने पुत्र की किशनगंज में बबर्रतापूर्ण पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें