छत्तरगाछ (किशनगंज): सोमवारकी देर रात आयी आंधी व तेज बारिश से प्रखंड क्षेत्र में केला एवं मकई की फसल को व्यापक क्षति पहुंची है. जिससे क्षेत्र के किसानों में मायूसी छा गयी है. बताते चलें कि प्रखंड अंतर्गत बुढ़नई पंचायत के वार्ड नंबर एक दो तथा तीन में किसान बड़े पैमाने पर केला की खेती करते है. केला की खेती ही उक्त तीनों वार्डो के किसानों की मुख्य फसल है तथा केला की खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है.
यहीं नहीं अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी किसान खेती करके ही कराते है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़नई पंचायत के वार्ड नंबर दो काशीबाड़ी निवासी किसान मुंतजीर आलम, अनवारुल हुसैन, नूर अफसर,वार्ड नंबर तीन के किसान बेगडोगरा निवासी नूर हुसैन, नौशाद आलम, मो अजमल, काशीबाड़ी गनगई टोला निवासी पूर्व मुखिया जय नारायण गणोश, सुरेश गणोश, विष्णु गणोश, रसीक लाल, प्रेम लाल आदि दर्जनों किसानों ने अपना खेत दिखाते हुए बताया कि इस साल केला की खेती हम लोग बड़े पैमाने पर करते है. गेहूं की बाली में दाना नही आने से हम लोगों को खेती में काफी नुकसान सहना पड़ा था.
लेकिन केला की खेती देख कर हम लोग काफी खुश थे कि केला से हम लोगों क ो काफी उम्मीद थी तथा बैंक तथा महाजनों से लिये गये कर्ज की हम लोग केला बेच कर चुकहा कर देंगे. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. केला का फुडिंग भी हो गया था.इसी प्रकार काशीबाड़ी गनगई टोला निवासी विष्णु गणोश, जय सिंह, सत्य नारायण, सुरेन लाल तथा गंजाबाड़ी निवासी मो इसराइल, मो रज्जाक, आदि किसानों का मकई को आयी आंधी तूफान से व्यापक क्षति पहुंचा है. वार्ड नंबर तीन के वार्ड सदस्य जमशेद आलम वार्ड दो के मेंबर जुनैद आलम तथा गुल मोहम्मद ने उक्त सभी किसानों की फसल क्षति की मांग किया है. इधर दामलबाड़ी के किसान सलाहकार मो अंजार आलम ने बताया कि पंचायत भ्रमण के दौरान दामलबाड़ी निवासी रौशन अली, अबरार आलम, मलाय शंकर, शमशुल हक आदि का मकई तथा मिरचाई को आंधी तूफान से व्यापक क्षति पहुंची है.
हो रहा है सर्वेक्षण : बीडीओ
बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने इस बाबत बताया कि आंधी व तेज बारिश से हुई प्रखंड क्षेत्र के किसानों की फसल क्षति का सर्वेक्षण कराया जायेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा किसान सलाहकारों को मौके पर भेज कर जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनकी सूची तैयार हो रही है.
संदीप कुमार पांडे, बीडीओ