किशनगंज : श्रीविधि महा अभियान वर्ष 2013 कार्यक्रम का टाउन हॉल में मंगलवार को जिलाधिकारी आदित्य कुमार दास ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. कृषि विभाग के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि श्रीविधि से धान की खेती व संकर धान प्रत्यक्षण का वैज्ञानिक पद्धति अपना कर उत्पादन क्षमता में वृद्धि की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय व पंचायत स्तरीय शिविर में किसानों को कृषि कार्यक्रम से अवगत कराये. उन्होंने कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिये की कृषि संबंधित कार्यक्रमों का समुचित प्रचार प्रसार कराये व इच्छुक कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान करे. इससे कृषक लाभान्वित होकर कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके.
डीएओ ने बताया कि जिले में श्रीविधि धान प्रत्यक्षण में 13 हजार एकड़, श्रीविधि धान की खेती में 56 हजार दो सौ, शंकर धान प्रत्यक्षण में 14 हजार एकड़, मेढ़ पर अरहर या उजड़ की खेती के लिए 13 हजार एकड़, यांत्रिकृत धान की खेती प्रत्यक्षण 500 एकड़ व हरी खाद उत्पादन कार्यक्रम में 72875 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उन्होंने ने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए किशनगंज प्रखंड में 16 मई, बहादुरगंज में 17 मई, दिघलबैंक में 21 मई व ठाकुरगंज 22 मई निर्धारित किये गये है. कार्यक्रम में डीडीसी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार व कृषक मौजूद थे.