किशनगंज: किशनगंज एएमयू सेंटर में अध्ययनरत दस और छात्र विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये. उन्हें मंगलवार की देर शाम सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल में भरती छात्रों में अदनान अहमद, मोहसीन खान, मो सउद, अब्दुल कादिर, गुलशेर अहमद, बाबूल कुरैशी, मो सलीम, मो दिलवर और जाकिर हुसैन सहित अन्य छात्र शामिल हैं. हालांकि घटना के कारणों पर एएमयू प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.
अधपका खाना खिलाने से हो रहा फूड प्वाइजिनिंग
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि 10 और छात्रों को अस्पताल में एएमयू प्रशासन द्वारा भरती कराया गया है. इनका इलाज चल रहा है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी पांच छात्र सहित आधा दर्जन छात्र को सदर अस्पताल में भरती कराया था. इसमें छात्र आसिया, साइमा, रोजी, शगुफा और शाहिन शामिल थी. उधर छात्रों की मानें तो एएमयू कैंटिन द्वारा अधपका खाना खिलाने के कारण फूड प्वाइजिनिंग हुआ है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने भी बताया कि मामला फूड प्वाइजिनिंग का है. भर्ती सभी छात्रों को पेट दर्द, दस्त, सिर में दर्द की शिकायत है.
मौसम में बदलाव के कारण बिगड़ रही तबीयत
किशनगंज स्थित अलीगढ़ मुसलिम युनिवर्सिटी का प्रशासन इसे फूड प्वाइजिनिंग का मामला नहीं मान रहा है. बल्कि मौसम में बदलाव के कारण तबियत बिगड़ने की बात कही है. हालांकि एएमयू सेंटर की ओर से अधिकारिक पुष्टि आज भी नहीं की गयी है.वहीं सिविल सजर्न डॉ आफाक अहमद लॉरी ने कुछ भी बताने से परहेज किया.