किशनगंज : पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि जब तक महिलाएं समाज में पीड़ित और शोषित रहेंगी उनका विकास नहीं होगा. आमलोगों को न्याय आसानी से सुलभ होना चाहिए. यह न्यायपालिका के लिए एक चुनौती है. उन्होंने आगे आगे कहा कि हर अनुमंडल में न्यायालय खोला जायेगा. जिला न्यायालय की स्थापना से काफी पुरानी मांग अब पूरी हो गयी है. रेड्डी किशनगंज जिला न्यायायल एवं कुटुंब न्यायालय के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि अपराधिक मुकदमों की संख्या की तुलना में सिविल मुकदमे कम हैं. अपराध का प्रभाव महिलाओं पर सबसे अधिक पड़ता है. समाज में महिलाओं की सुरक्षा नितांत आवश्यक है. महिला सुरक्षा के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों व मीडिया को भी सहयोग करना होगा.