कार्यक्रम में मंत्री नौशाद आलम, विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल, डीएम अनिमेश परासर, एसपी राजीव रंजन आदि मौजूद थे. इसके पूर्व दिन भी कई कार्यक्रम हुए. स्थानीय इंसान स्कूल परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर व पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट व मुख्य अतिथि को सलामी दी.
सौ मीटर बालक वर्ग दौड़ में इंसान स्कूल के छात्र डेनियल आलम प्रथम, नवोदय विद्यालय के सहबान अशरफ द्वितीय, हाई स्कूल ठाकुरगंज के सुनील कुमार सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया. सौ मीटर बालिका वर्ग में जूनियर हाई स्कूल जालूचौक ठाकुरगंज की छात्र दिलशान बेगम प्रथम, आशा लता मध्य विद्यालय किशनगंज की प्रवीण बेगम द्वितीय व मध्य विद्यालय टेउसा की अर्जीना खातून तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में नवादेय विद्यालय के रॉबिन बेसरा प्रथम, नवोदय विद्यालय के रंजन कुमार दास द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मंदिर के राजा उरांव तृतीय स्थान प्राप्त किया.
400 मीटर बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय दौला हाट की छात्र रचना कुमारी प्रथम, सुमित्र कुमारी द्वितीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्र आमरा खातून तृतीय स्थान प्राप्त किया. लांग जम्प बालक वर्ग में इंसान स्कूल के छात्र डानियल आलम प्रथम, विशनपुर हाई स्कूल के मौअज्जम आलम द्वितीय एवं उच्च विद्यालय विद्यालय सोंथा के मो एजाज तृतीय स्थान प्राप्त किया. लांग जम्प बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय दौला हाट की पूजा कुमारी प्रथम, नवोदय विद्यालय की नफीसा रोजा द्वितीय एवं नवोदय विद्यालय के ही छात्र सोनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. गोला फेंक बालक वर्ग में खगड़ा मध्य विद्यालय के मो युनूस प्रथम, नवोदय विद्यालय के पवन कुमार द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मंदिर के राज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी बालक वर्ग में हाई स्कूल विशनपुर ने मध्य विद्यालय कोचाधामन को हरा कर जीत दर्ज की. बालिका वर्ग में नृत्य कला मध्य विद्यालय को हरा कर मध्य विद्यालय दौला हाट की छात्रओं ने जीत हासिल की. तीरंदाजी बालक वर्ग में गणोश सोरेन प्रथम, वर्षा सोरेन द्वितीय चंदन हेंब्रम तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों प्रतिभागी बनवासी कल्याण आश्रम के हैं.
तीरंदाजी बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय दिघलबैंक की लीला मुमरू प्रथम, मेंकु हांसदा द्वितीय एवं अनिता हांसदा तृतीय स्थान प्राप्त की. तीनों छात्राएं मध्य विद्यालय दिघलबैंक की है. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ने मध्य विद्यालय कोचाधामन को हरा कर जीत दर्ज की. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेश कुमार दास, डीइओ मो ग्यासुद्दीन, साई सेंटर के आरके सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल शिक्षक अनिल कुमार सिंह, केंद्रीय विद्यालय के खेल शिक्षक अनूप कुमार सिंह सहित अन्य कई शिक्षक मौजूद थे. प्रात: 10 बजे रूईधासा मैदान से छात्र-छात्राओं की साइकिल रैली निकाली गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. साइकिल रैली में सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया.