* ठाकुरगंज में भाजपा का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
पाठामारी : ठाकुरगंज के जैन धर्मशाला में आयोजित भाजपा के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की.
उन्होंने कहा कि किशनगंज लोक सभा क्षेत्र पर भाजपा का दावा शुरू से रहा है. किंतु जदयू संग गठबंधन की मजबूरी में पिछले लोक सभा चुनाव में भाजपा अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा कर सकी. गठबंधन धर्म का पालन करते करते दम घुटने लगा था. परंतु गठबंधन टूटने के बाद भाजपा को बहुत बड़ी राहत मिली.
श्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान सरकार ऑक्सीजन के सहारे चल रही है और यह ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. अगले वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव के साथ ही बिहार विधान सभा का चुनाव होने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है. भाजपा का साथ छोड़ कर अल्पसंख्यकों के मसीहा के रूप में उभरने का प्रयास करने की नीतीश कुमार की कोशिश को नौटंकी करार देते हुए कहा कि नीतीश कुमार अवसरवादी नेता है.
बिहार में अपनी सरकार बचाने और अपनी स्थिति मजबूत बनाने के आरंभिक दिनों में इन्हें नरेंद्र मोदी और भाजपा अछूत नहीं लग रही थी उन्होंने विगत सात सालों में बिहार में हुए विकास को सुशील कुमार मोदी के वित्तीय प्रबंधन का नतीजा बताया. साथ ही बिहार में बिछे सड़कों की जाल को नंद किशोर यादव की बुद्धिमता पूर्ण निर्णय और प्रबल इच्छा का परिणाम बताया.
मौके पर हैदर नौशाद, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की नीति देश के सभी समुदाय, जाति के लोगों के बगैर किसी भेदभाव के विकास से जुड़ा हुआ है. नीतीश कुमार देश के अल्पसंख्यकों को नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाकर गुरामह करने की कोशिश कर रहे है. जबकि भाजपा अल्पसंख्यक के बजाये राष्ट्र विरोधी तत्वों, जो किसी भी जाति विशेष से क्यों न हो का खात्मा जड़ से करने की सभी आवश्यक उपाय करने पर जोर दिया.
सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबु, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग मंच त्रिलोक चंद जैन, जिलाध्यक्ष अभिनव मोदी, संजय उपाध्याय, अजय सिन्हा, अजीत दास, गोपाल मोहन सिंह, पंकज साह, स्वीटी सिंह, राजेश करनानी, अनिल महराज, अमित सिन्हा, नरेश साह, दिलीप दास, संजय पोद्दार, मोहन सिंह, प्रमोद चौधरी, कृष्ण कुमार सिन्हा, संतोष पासवान, सुरज यादव, पंकज गुप्ता, अनिल साह, द्रोपदी देवी, रंजू देवी, देवकी अग्रवाल, मोतीलाल सर्राफ, विनोद यादव, बच्चू मंडल, खोका सरकार, नागेंद्र सिंह आदि संग सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.