Advertisement
घूस लेते बीओआइ का मैनेजर गिरफ्तार
बैंक ऑफ इंडिया किशनगंज शाखा में जीएलजी ग्रुप ऋण दिये जाने के एवज में घूस मांगने की शिकायत के बाद पटना से पहुंची सीबीआइ स्पेशल ब्रांच की टीम ने जांच के बाद बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश व एक महिला बिचौलिया ममता जैन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआइ निरीक्षक अलय […]
बैंक ऑफ इंडिया किशनगंज शाखा में जीएलजी ग्रुप ऋण दिये जाने के एवज में घूस मांगने की शिकायत के बाद पटना से पहुंची सीबीआइ स्पेशल ब्रांच की टीम ने जांच के बाद बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश व एक महिला बिचौलिया ममता जैन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआइ निरीक्षक अलय कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया और अपने साथ पटना लेकर चली गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलते ही देखते ही देखते चुड़ीपट्टी स्थित घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. नतीजतन सीबीआइ टीम को आरोपियों को कब्जे में लेने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.
ग्रुप लोन के लिए दिया था आवेदन : छह बेरोजगार युवकों ने बैंक की शाखा में जीएलजी ग्रुप लोन के लिए आवेदन दिया था. गत सोमवार को लोन का रुपये आने के बाद शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश के बिचौलिया ममता जैन पिता सुनील कुमार जैन ने सभी आवेदकों से 6-6 हजार रुपये की मांग की थी जबकि सभी आवेदकों से पूर्व में ही 1-1 हजार पेशगी के रूप में ले ली गयी थी. आवेदन कर्ताओं में से सुरेश पोद्दार, मंगल पोद्दार संतोष पोद्दार व आफताब आलम ने 6-6 हजार रुपये ममता जैन को दे दिये थे. इसके बाद उन्हें लोन के 35 हजार रुपये दे दिये गये थे, जबकि शेष 15 हजार बैंक में ही जमा थे. ग्रुप के दो अन्य सदस्य निशात अंजुम व कासीम अहमद ने लोन के एवज में शाखा प्रबंधक द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सीबीआइ स्पेशल क्राइम ब्रांच से कर दी थी.
परिजन बन बैंक पहुंचे टीम के सदस्य : आवेदकों के शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच की टीम गत मंगलवार को शहर पहुंची तथा मामले की सत्यता की जांच की. मामले को सत्य पाये जाने के बाद बुधवार को शिकायतकर्ता के साथ क्राइम ब्रांच टीम के एक सदस्य भी परिजन के रूप में बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे. शेष सदस्य ग्राहक के वेश में शाखा परिसर में ही चहलकदमी करने लगे. शिकायतकर्ता ने ज्यों ही रिश्वत की रकम बिचौलिया ममता जैन को दी त्यों ही मामता जैन ने शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश को 12 हजार रुपये सौंप दिये. रकम की गिनती करने के बाद शाखा प्रबंधक ने ज्यों ही रुपयों को जेब में रखना चाहा त्यों ही क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें व ममता जैन को दबोच लिया तथा अपने साथ थाना ले आयी. सीबीआइ टीम के सदस्यों ने बताया कि सभी आरोपियों को पटना सीबीआइ कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement