टेढ़ागाछ : अपने तीन मासूम बच्चों के प्रति हर तरह की ममता को दरकिनार करते हुए एक कलयुगी मां का दिल तीन बच्चों के बाप पर आ गया और उसके साथ फरार हो गयी. मां के भाग जाने से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में इस अजीबो-गरीब आशिकी की चर्चा जोरों पर हैं. मासूम बच्चों के प्रति अपनी ममता को दरकिनार करते हुए तीन बच्चों की मां आशिकी में इस कदर पागल हुई कि वह पूरे लोकलाज को ही भूल गयी.
Advertisement
तीन बच्चों की मां, तीन बच्चों के पिता के संग फरार
टेढ़ागाछ : अपने तीन मासूम बच्चों के प्रति हर तरह की ममता को दरकिनार करते हुए एक कलयुगी मां का दिल तीन बच्चों के बाप पर आ गया और उसके साथ फरार हो गयी. मां के भाग जाने से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में इस अजीबो-गरीब आशिकी की चर्चा जोरों […]
आशिकी में मदहोश महिला सभी-नाते रिश्ते को छोड़कर तीन बच्चों के बाप के साथ फरार हो गयी. मां के फरार होने से महिला के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे क्षेत्र में प्यार की सभी हदों को पार करने वाले इस मामले की चर्चा जोरों पर है.
मिली जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर निवासी गादु पासवान फरार महिला की पति और बच्चे ने थाना पहुंचकर आवेदन दिया हैं.
दिये गये आवदेन में लिखा गया हैं कि मेरे तीन बच्चे दो लड़का और एक लड़की हैं. मंगलवार को मैं काम से घर से बाहर गया था, इसी बीच मौका पाकर शिवा साह, भोला साह पिता दिलीप साह साकिन मटियारी थाना टेढ़ागाछ यशोदा देवी पति सर्रा साकिन वेनुगढ़ थाना टेढ़ागाछ मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर मंगलवार रात्रि 9 बजे भाग गया.
घर से मेरी पत्नी उषा देवी नगद 14000 रुपये, कीमती कपड़े, जरूरी कागजात व 15 भरी चांदी का जेवर लेकर भाग गयी. जब मैं घर वापस आया तो देखा कि मेरे बच्चे रो रहे हैं. मैं और मेरे बच्चे मिलकर काफी खोजबीन किया. परंतु नहीं मिली पांच सितंबर को पता चला कि शिवा साह के साथ फरार हुई है.
मैने शिवा साह के मोबाइल पर बात किया तो मुझे गाली गलौज एव धमकी देने लगा. वह फोन मेरी पत्नी को दिया तो मेरी पत्नी भी उसके कहने पर मुझे धमकी दी कि यदि मैं घर वापस आऊंगी तो जहर खाकर या फांसी लगाकर जान दे दूंगी तुमको बर्बाद कर दूंगी. जबकि लड़की का भाई तूफान पासवान लड़की के पास जाकर उसे धमकाया परंतु फिर भी लड़की नहीं मानी और शिवा साह के साथ चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement