ठाकुरगंज : 18 अप्रैल को मतदान के बाद से ही चौक चौराहों पर लोग हार-जीत के कयास लगाते नजर आ रहे है. मैदान में ताल ठोक रहे दलों के नेताओं ने भी पोलिंग बूथवार मतदान का आंकड़ा निकालकर वोटों की आंकलन कर अपनी स्थिति जानने का प्रयास कर रहे है.
Advertisement
चुनाव को ले सट्टा बाजार गर्म
ठाकुरगंज : 18 अप्रैल को मतदान के बाद से ही चौक चौराहों पर लोग हार-जीत के कयास लगाते नजर आ रहे है. मैदान में ताल ठोक रहे दलों के नेताओं ने भी पोलिंग बूथवार मतदान का आंकड़ा निकालकर वोटों की आंकलन कर अपनी स्थिति जानने का प्रयास कर रहे है. इधर इलाके के लोग फिलहाल […]
इधर इलाके के लोग फिलहाल अटकलों पर ही निर्भर है, तीनों प्रमुख उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर होने के कारण परिणाम को लेकर काफी उत्साहित है.
हार-जीत के कयासों का दौर गुरुवार शाम 6 बजे के बाद से ही शुरू हो गया था. देर रात मतदान के फाईनल आंकड़े मिलने के बाद हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर से दोनों प्रत्याशियों को मिलने वाले वोटों की गिनती करने लगे और अपने-अपने स्तर से जीत-हार के दावे करना शुरू कर दिया है.
शुक्रवार को भी पूरे दिन यही दौर चला. परिणाम को लेकर पार्टी नेताओं ने भी पोलिंग बूथ वार डाले मतदान की जानकारी लेकर पोलिंग बूथ स्तर पर बैठे कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. इसके बाद मतदान की गिनती लगाते हुए तीनों ही पार्टी ने अपनी-अपनी जीत मान ली है. तीनों ही अपनी-अपनी जीत मानकर फिलहाल खुश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement