किशनगंज : जिला अधिवक्ता संघ का मतदान पांच अप्रैल को होगा. इसमें डेढ़ सौ से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे. इसकी नामांकन प्रक्रिया पूर्व ही पूरी की जा चुकी है. मैदान में 47 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अध्यक्ष और महासचिव सहित संगठन के कई पदों पर घमासान मचा हुआ है
Advertisement
पांच को ढाई सौ से अधिक अधिवक्ता करेंगे मतदान
किशनगंज : जिला अधिवक्ता संघ का मतदान पांच अप्रैल को होगा. इसमें डेढ़ सौ से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे. इसकी नामांकन प्रक्रिया पूर्व ही पूरी की जा चुकी है. मैदान में 47 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अध्यक्ष और महासचिव सहित संगठन के कई पदों पर घमासान मचा हुआ है . उप मुख्य चुनाव […]
. उप मुख्य चुनाव पदाधिकारी गया प्रसाद सिंह और अमल कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान पांच अप्रैल की सुबह 7 :30 बजे से 12:30 बजे तक होगा. अधिवक्ता अपना पहचान पत्र लेकर मतदान कर सकेंगे. इधर, मतदान और मतगणना का काम सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान के दिन छह अतिरिक्त अधिवक्ता को मतदान कर्मी की जिम्मेदारी दी है. मतदान के ही दिन देर शाम तक सभी परिणाम आ जायेगा.
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव का काउंटडाउन शुरू
किशनगंज. जिला अधिवक्ता में 20 पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है, त्यों त्यों प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है. प्रत्याशी अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए अधिवक्ता मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.
आगामी पांच अप्रैल को होने वाले विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर कुल ढाई सौ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ज्ञात हो कि अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, ओम कुमार, असलम नूरी, तूफैल गनी और महासचिव पद के लिए प्रमोद कुमार, मिसबाहुर रहमान और तलत नसीम के अलावे ड्रेजर पद पर विनम्र सुदर्शन और राजेश कुमार अपने पद के लिए चुनाव मैदान में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement