17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज पुलिस ने पशु तस्करों की तोड़ी कमर, मच रहा हड़कंप

किशनगंज : बीते एक साल में किशनगंज पुलिस की सक्रियता के वजह से 624 पशुओं की बरामदगी हुई है. जो तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसमें उपयोग होने वाले कुल 19 वाहनों को भी जब्त किया गया है, और 54 तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है. सबसे अधिक 137 पशुओं की जब्ती […]

किशनगंज : बीते एक साल में किशनगंज पुलिस की सक्रियता के वजह से 624 पशुओं की बरामदगी हुई है. जो तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसमें उपयोग होने वाले कुल 19 वाहनों को भी जब्त किया गया है, और 54 तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है.

सबसे अधिक 137 पशुओं की जब्ती फरवरी 2019 माह में हुई है. जबकि इस संबंध में जिले के विभिन्न थानों में पशु तस्करी से जुड़े कुल 50 मामले भी दर्ज किये गये है. आगे भी इस तरह से इसे अभियान के रूप में लेकर कार्यवाई जारी रहेगी.खासकर पशु तस्करी के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के जिन इलाकों का इस्तेमाल होता है वहां विशेष चौकसी के निर्देश दिये गये हैं.
उन्होंने कहा कि जिले की जनता भी इस मामले में सहयोग करें जहां कहीं भी पशु तस्करी,शराब का कारोबार या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि हो तुरंत 100 नंबर डायल करें या सीधे मेरे नंबर 9431822999 पर सूचित करें. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रख तुरंत कार्यवाई होगी.
वहीं एसपी का कहना है कि जिले के जिन भी इलाकों में पशु तस्करी,शराब से संबंधित एक्टिविटी होगी वहां के थानाध्यक्ष पर कार्यवाई तय है. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान तथा रात्रि गश्ती व्यापक रूप से करें. कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले चाहे हो भी लोग हों उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें