दुर्घटना . शादी के बाद दुल्हन को विदा कर इंडिगो से जा रहे साबोडांगी, वाहन दुर्घटनाग्रस्त
Advertisement
चालक की मौत, दूल्हा-दुल्हन की हालत गंभीर
दुर्घटना . शादी के बाद दुल्हन को विदा कर इंडिगो से जा रहे साबोडांगी, वाहन दुर्घटनाग्रस्त देखते ही देखते दूल्हा-दुल्हन के घर की खुशी बदली गम में पौआखाली : अररिया-ठाकुरगंज नेशनल हाइवे 327ई पर किशनगंज जिले के सुखानी थानाक्षेत्र अंतर्गत साबोडांगी चौक के समीप दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे की टाटा इंडिगो कार और […]
देखते ही देखते दूल्हा-दुल्हन के घर की खुशी बदली गम में
पौआखाली : अररिया-ठाकुरगंज नेशनल हाइवे 327ई पर किशनगंज जिले के सुखानी थानाक्षेत्र अंतर्गत साबोडांगी चौक के समीप दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे की टाटा इंडिगो कार और ट्रक की टक्कर हो गयी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और इसमें सवार दुल्हन-दुल्हन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये,
जबकि चालक मो सुरेमान, पिता यकीन अली ग्राम यकीन टोला बरचौन्दी थाना पौआखाली की मौके पर ही मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार घटना में दूल्हा फूल कुमार राय, पिता बेलाडूबा ग्राम बारहमनी खारुदह और दुल्हन सपना कुमारी ग्राम मिलिक बस्ती भौलमारा थाना पौआखाली समेत तीन अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज पहले ठाकुरगंज पीएचसी में हुआ फिर बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया है.
अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक के मुताबिक दूल्हा-दुल्हन की स्थिति स्थिर बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त टाटा इंडिगो वाहन संख्या डब्ल्यूबी 74 डब्ल्यू 9227 को हाइवे सड़क से हटा कर किनारे कर दिया और घटना में शामिल ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 76 ए 6696 को जब्त कर पौआखाली थाना परिसर में लगवा दिया है.
पौआखाली : गए तो थे सेहरा बांधकर दुल्हन लाने मगर, क्या पता कि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.जी हां, मंगलवार की अहले सुबह अररिया ठाकुरगंज एनएच 327ई पर साबोडांगी चौक के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दुल्हन को लेकर वापस घर लौट रहे दूल्हा दुल्हन की कार तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में कार चालक की मौत मौके पर ही हो गयी.
जिसमें दूल्हा दुल्हन सहित पांच गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसका इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है. इस घटना से जहां दोनों ही परिवारों के लोग सदमे में हैं. वहीं वाहन चालक के परिजन के क्रंदन से माहौल और गमगीन बन गया है. उधर बदहवास दुल्हन और दुल्हा के परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पौआखाली थानाक्षेत्र के खारुदह पंचायत अंतर्गत बारहमनी महादलित गांव निवासी बेलाडूबा राय के 24 वर्षीय पुत्र फूल कुमार राय की शादी पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत ही भौलमारा पंचायत के महादलित मिलिक बस्ती निवासी जमुना प्रसाद राय की 20 वर्षीया पुत्री सपना कुमारी के साथ सोमवार की रात्रि हुई थी. जिसके बाद मंगलवार की सुबह विदाई की रश्म पूरी कर दुल्हन को लेकर बरात से वापस लौट रही थी.
दूल्हा व उनके अन्य रिश्तेदार का वाहन गांव से चंद किलोमीटर पहले ही सुखानी थानाक्षेत्र अंतर्गत साबोडांगी चौक के समीप दुर्भाग्यवश हादसे का शिकार हो गया. जिसमें चालक मो सुरेमान पिता यकीन अली गांव बरचौन्दी थाना पौआखाली निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. किन्तु, इस घटना में दूल्हा-दुल्हन और उनके रिश्तेदार बाल बाल बच गये.
हालांकि वे सभी गम्भीर अवस्था में किशनगंज एमजीएम मेडिकल अस्पताल में भर्ती हैं जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है.
वहीं घायलों को देखने पहुंचे एसडीएम मो शफीक ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया. वहीं चिकित्सकों ने घायल दूल्हा-दुल्हन को खतरे से बाहर बताया है. जबकि तीन अन्य लवली देवी,सुमन देवी जितेन लाल की हालत भी स्थिर तो है, लेकिन,चोट अधिक है.
मृतक के घर पसरा मातमी सन्नाटा
इस घटना में दर्दनाक रूप से मौत के शिकार हुए बरचौन्दी यकीन टोला गांव निवासी मो सुरेमान पिता यकीन अली के घर व गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
मृतक के आंगन में परिजन दहाड़ चीत्कार मारकर बेटे को खोने के ग़म में डूब गया है.गौरतलब है कि मृतक अविवाहित था और यकीन अली का सबसे छोटा पुत्र था जो अपनी टाटा इंडिगो वाहन भाड़े पर चलाता था.
24 फरवरी को भी हुआ था हादसा
पिछले माह की 24 तारीख को भी सुखानी थानाक्षेत्र अंतर्गत इसी साबोडांगी चौक और गम्भीरगढ़ चौक के बीच एनएच 327ई पर भीषण दुर्घटना में एक वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी.गौरतलब है कि उस दिन भी चालक अपनी स्कॉर्पियो वाहन में आधा दर्जन लोगों को लेकर एक शादी समारोह के लिए गलगलिया जा रहा था कि अनियंत्रित होकर वाहन हाइवे से 20 फीट नीचे पलट गई थी.
ट्रक से सीधी टकरायी दूल्हे की कार
एनएच 327ई पर साबोडांगी चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से सीधी टकराई टाटा इंडिगो कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि अहले सुबह धुंध की वजह से दुर्घटना घटी है हालांकि घटना की असली वजह जांच के बाद ही पता चल पायेगी. घटना के बाद बीडीओ गनौर पासवान, सुखानी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल घटना स्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए समुचित कार्रवाई शुरू की.घटना में शामील ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए हैं. ट्रक जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement