किशनगंज : शहर के नेहरू शांति पार्क से एसडीपीओ कामिनी वाला ने गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा को छेड़खानी करने वाले मनचला को रणनीति के तहत गिरफ्तार किया़ टाउन थाना में कांड संख्या 641/17 धारा 354, 354डी, 504, 506, 509 के तहत मोईनुद्दीनपुर निवासी मो फैजान उर्फ आबिद नामक एक युवक को हिरासत में लिया़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक करीब चार महीने से डुमरिया निवासी एक युवती को ट्यूशन जाने के क्रम में परेशान करता था एवं युवती के मोबाइल में फोन कर उसे व उसके परिजनों को धमकाता था़
युवती द्वारा आवेदन देने के बाद एसडीपीओ कामिनी वाला ने मामले को संज्ञान में लिया एवं दूसरे दिन ही मनचला युवक को युवती से फोन करवा कर पार्क बुलवाया और उसे हिरासत में लिया़ युवती के आवेदन पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा़ श्रीमती वाला ने कहा कि शहर की युवतियों को ऐसे मनचलों के खिलाफ आगे आना होगा और उनके खिलाफ शिकायत करना हो, जो युवती को इस प्रकार से परेशान करते है़ं