किशनगंज : बीएन मंडल यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा बीए पार्ट वन की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज के सामने किशनगंज-बहादुरगंज सड़क पर घंटों जाम कर दिया और टायर जलाकर विश्वविद्यालय प्रशासन और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर ही धरने पर बैठ गये. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार […]
किशनगंज : बीएन मंडल यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा बीए पार्ट वन की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज के सामने किशनगंज-बहादुरगंज सड़क पर घंटों जाम कर दिया और टायर जलाकर विश्वविद्यालय प्रशासन और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर ही धरने पर बैठ गये. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम मौके पर पहुंचे आक्रोशित छात्रों को समझाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन छात्र किसी की एक न सुनी.
इसके बाद एसडीओ मो शफीक और एसडीपीओ कामिनी बाला दल-बल के साथ मौके पर पहुंचते छात्रों को तितर-बितर करने के लिए हल्का प्रयोग किया. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने पलटवार करते पुलिस और पदाधिकारियों के ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान किशनगंज बीडीओ ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि एसडीओ और एसडीपीओ को मामूली चोटें आयी. इसके बाद दंगा वाहन पहुंचते ही पुलिस बल ने फिर से प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 15 छात्रों को हिरासत में ले लिया. उधर घायल बीडीओ को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया़ चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे एमजीएम रेफर कर दिया.
किशनगंज-बहादुरगंज सड़क रणक्षेत्र में तब्दील. मारवाड़ी कॉलेज के सामने करीब 2 घंटे तक किशनगंज-बहादुरगंज सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस के जवानों ने भी छात्रों के उपर जमकर लाठी बरसायी. इससे आक्रोशित छात्रों ने भी जमकर पत्थरबाजी की. जिससे भगदड़ मच गयी और लोग इधर-इधर भागने लगे. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मुसाफिर भी जान बचाने के लिए आस-पास के घरों में छुप गये
प्राथमिकी दर्ज, 15 नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज. किशनगंज सीओ के लिखित आवेदन पर नामजद 15 छात्र सहित अज्ञात 250 छात्रों पर प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज किया गया है़ एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एसडीओ, एसडीपीओ आदि प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बल पर पथराव करने के मामले में 15 छात्रों पर मामला दर्ज किया गया़
लाठी चार्ज से भड़के छात्र. बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा बीए पार्ट वन की परीक्षा रद्द किये जाने के विरोध में छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस द्वारा अचानक लाठी चार्ज करने से भीड़ तो तितर-बितर हुआ लेकिन कुछ मिनटों में ही दर्जनों छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी के भय से एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ सहित पुलिस बल को भागना पड़ा़
दंगा नियंत्रण दस्ता ने संभाला मोर्चा. उग्र छात्रों द्वारा पत्थरबाजी के बाद दंगा नियंत्रण पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाला़ उसके बाद छात्रों को पुलिस बल ने खदेड़ा़ प्रदर्शन व पत्थरबाजी कर रहे करीब डेढ़ दर्जन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया़ करीब आधे घंटे तक मारवाड़ी कॉलेज के सामने रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था़
क्या है मामला : 30 से होने वाली पार्ट वन की परीक्षा स्थगित. बीएन मंडल विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन की सभी परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. रविवार की शाम में विश्वविद्यालय द्वारा अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित करने की बात कही गयी. परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि प्रभारी कुलपति प्रो डा फारुक अली के निर्देश पर परीक्षा स्थगित की गयी. यह परीक्षा सोमवार 30 अक्तूबर से 14 नबंवर तक होने वाली थी. मालूम हो कि इससे पहले भी विवि द्वारा 16 व 17 अक्तूबर को होने वाली पार्ट वन की परीक्षा को स्थगित कर दी गयी थी. परीक्षा स्थगित होने से छात्रों ने मारवाड़ी कॉलेज के सामने किशनगंज-बहादुरगंज सड़क को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.