किशनगंज : बिहार बंगाल की सीमा पर अवस्थित बिहार का अंतिम बस पड़ाव में सभी बसों का प्रवेश सुनिश्चित करने को ले जिलाधिकारी पंकज दीक्षित और एसपी राजीव कुमार मिश्र ने दलबल के साथ एनएच 31 रौलबाग चौक पर घंटों मशक्कत किया. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि 3 करोड़ 29 लाख की लागत से बनकर तैयार बस पड़ाव में अब सभी बस को अनिवार्य रूप से प्रवेश करना होगा. उन्होंने कहा कि तकरीबन 500 से अधिक बसें इस रास्ते से गुजरती हैं,
जो सभी एन एच पर ही खड़ी होती हैं, जिससे जाम के साथ साथ सरक दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है. उन्होंने मौके पर मौजूद एनएचएआई के अधिकारी एनके सिंह से कहा कि किस प्रकार की व्यवस्था बहाल हो इस पर मंथन करें.समाचार प्रेषण तक सिलीगुड़ी की ओर से आने वाली बसों को बहादुरगंज मोड़ से वापस बस स्टैंड लेन या फिर पोस्ट आफिस के पास से मोड़कर अंदर लेन पर मंथन किया जा रहा था.हालांकि ऐसे में सड़क पर जाम की स्थिति उतपन्न न हो या किसी प्रकार का हादसा न हो, इसको भी ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श जारी था. अधिकारियों की मानें तो बिना एक इंट्रेंस और बनाए बिना ऐसा सम्भव नहीं होगा.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता रामजी सह,एस डी ओ मोहम्मद शफीक एसडीपीओ कामिनी वाला, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज शाही, नप कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद इरफान आलम, पुलिस निरीक्षक महफूज आलम, थानाध्यक्ष प्रमोद राय, नप उपाध्यक्ष जमशेद आलम, वार्ड आयुक्त देवेन यादव सहित कई अधिकारी मौजूद थे.