24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज बाजार में लगातार सुरक्षा बलों की तैनाती बनी हुई है. पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. मस्तान चोक, पेट्रोल पंप, बीटीसी चौक, अस्पताल गोलम्बर चौक, मल्लाह पट्टी, उर्दू कॉलनी चौक, थाना चौक, बस स्टेंड सहित अन्य स्थलों पर पुलिस मोबाइल बल निगरानी करती रही. प्रखंड विकास पदाधिकारी गनोर पासवान, सीओ […]

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज बाजार में लगातार सुरक्षा बलों की तैनाती बनी हुई है. पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. मस्तान चोक, पेट्रोल पंप, बीटीसी चौक, अस्पताल गोलम्बर चौक, मल्लाह पट्टी, उर्दू कॉलनी चौक, थाना चौक, बस स्टेंड सहित अन्य स्थलों पर पुलिस मोबाइल बल निगरानी करती रही. प्रखंड विकास पदाधिकारी गनोर पासवान, सीओ मो इस्माइल, सर्किल इंस्पेक्टर राजकुमार, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सहित अन्य अधिकारी भी किसी भी अफवाह पर पैनी निगाहें बनाए हुए है.

सोशल मीडिया पर खास कर पुलिस और प्रसासन की सख्त नजर है. बिहार पुलिस के जवानों द्वारा शहर में चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही हैं. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने बताया कि स्थिति बिलकुल सामान्य हो चुकी है. उपद्रव मचाने के क्रम में 100 लोग नामजद और करीब तीन सौ अधिक लोग अज्ञात हैं. उन्होंने आमजन से अपील करते करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. कोई सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

ठाकुरगंज की घटना पर वरीय उपसमाहर्ता रमाशंकर कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो चुकी हैं. अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नही हैं. किसी प्रकार के आपसी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जाएगें. प्रसासन और पुलिस अपना काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें