कोचाधामन : प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के बाढ़पीड़ितों ने जीआर राशि के भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क को बस्ताकौला के समीप घंटों जाम कर दिया. चार घंटे के जाम में सड़क के दोनों छोर पर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इतना ही नहीं जाम में एंबुलेंस भी फंसे रहे तो बहुतों का जरूरी काम भी छूट गया.
कई लोग समय पर अपने दफ्तर भी पहुंच नहीं सके. जाम का आलम यह था कि जाम में फंसे पौआखाली बरहमटोल काशीबाड़ी के एक बीमार बच्चा का मौके पर ही मौत हो गया. सूचना पर एसडीएम मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी बाला, कोचाधामन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर इरशाद आलम ने बाढ़पीड़ितों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन बाढ़पीड़ित किसी का सुनने को तैयार नहीं था.
बाढ़पीड़ितों का कहना था कि जबतक डीएम साहब नहीं आयेंगे हम लोग जाम नहीं हटायेंगे. वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने एक-दो बार बल प्रयोग भी किया फिर भी प्रशासन जाम को हटाने में असफल साबित हो रहा था. काफी मशक्कत के बाद समाजसेवी सह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शाहिद आलम के अथक प्रयास के बाद बाढ़पीड़ितों ने जाम हटाने के लिये तैयार हुआ.