छात्रा जौंडिस से पीड़ित थी ़ इलाज के बाद जब जौंडिस ठीक नहीं हो रहा था तो परिजनों ने झाड़ फूंक वाले बाबा एतबार बेसरा को इलाज के लिए घर बुलाया था़ बाबा ने 14 जुलाई को अपने घर लेकर चले गए ओर वहां नशीली दवाई खिला कर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया ़
Advertisement
नाबालिग से दुष्कर्म शर्मनाक . तांत्रिक ने दिया घटना को अंजाम
छात्रा जौंडिस से पीड़ित थी ़ इलाज के बाद जब जौंडिस ठीक नहीं हो रहा था तो परिजनों ने झाड़ फूंक वाले बाबा एतबार बेसरा को इलाज के लिए घर बुलाया था़ बाबा ने 14 जुलाई को अपने घर लेकर चले गए ओर वहां नशीली दवाई खिला कर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया ़ […]
किशनगंज : कक्षा नौंवी की 14 वर्षीय छात्रा के साथ ढोंगी बाबा ने इलाज के बहाने लगातार 13 दिनों तक दुष्कर्म किया़ पोठिया निवासी पीड़ित नाबालिग ने महिला थाना में आवेदन देकर जानकारी दी कि करीब एक माह पूर्व मुझे जौंडिस हो गया था जिसका इलाज भी करवाया परंतु ठीक नहीं हो रहा था़
इसी दौरान गुआबाड़ी सखुआडाली पंचायत ठाकुरगंज निवासी व झाड़फूंक करने वाले बाबा एतबार बेसरा मेरे घर झाड़ फूंक करने आये़ इलाज के बाद जब जौंडिस ठीक नहीं हो रहा था तो मेरे परिजनों ने झाड़ फूंक वाले बाबा एतबार बेसरा को इलाज के लिए घर बुलाया था़ बाबा तीन बार घर में आकर झाड़ फूंक किया और जब सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने मेरी मां से कहा कि बेटी को जौंडिस बहुत ज्यादा हो गया है, तुम अपनी बेटी को मेरे घर साथ जाने दो़ उसे पूरी तरह ठीक कर देंगे़ मेरी मां उनके कहने में आकर मुझे बाबा के साथ 14 जुलाई को जाने दिया़ जिसके बाद बाबा ने घर पहुंच कर उसी रात से झाड़ फूंक कर जौंडिस भगाने के नाम पर मुझे नशीली दवाई खिला कर बेहोशी की हालत में मेरे साथ
जबरदस्ती दुष्कर्म किया और डराया कि ऐसा नहीं करोगी तो जिंदा नहीं रहोगी़ क्योंकि जौंडिस भगाने का यही इलाज है़ बाबा ने लगातार 13 दिनों तक मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को भी बताने से मना करते हुए धमकी दी कि यदि किसी को भी बताया तो तुम्हारे घर वालों को तंत्र मंत्र से बरबाद कर दूंगा़ 26 जुलाई को मैं अपने घर पहुंची और काफी हिम्मत कर अपनी बहन को सारी घटना बतायी़
मेरी बहन ने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी़ जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने समुदाय के सरपंच के पास गये़ परंतु वहां न्याय नहीं मिला़ वहीं पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में कांड संख्या 25/17 धारा 376, 506 एवं पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है़ महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ कर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया गया है़ वहीं महिला थाना में अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोज जारी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement