पौआखाली : मंगलवार की सुबह पौआखाली बस स्टैंड में भटक रही एक लावारिस बच्ची सेवी बेगम को पौआखाली पुलिस और चाइल्ड लाइन ने बच्ची के पिता साबीर आलम के हवाले किया है. बच्ची को पाकर खुशी जताते हुए परिजनों ने तमाम लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया. दरअसल, इस आठ वर्षीया बच्ची जिनका नाम सेवी बेगम है
वह मंगलवार की सुबह पौआखाली बस स्टैंड के इर्द-गिर्द अर्धनग्न अवस्था में पानी में भींग-भींग कर इधर-उधर भटक रही थी और सहमी-सहमी सी नजर आ रही थी कि इतने में पेटभरी निवासी मुजीब खान की नजर इस मासूम बच्ची पर पड़ी, जिसे इस हालत में देख उसे पास के ही अप्पू होटल वाले के पास सुरक्षित लेकर आये. बच्ची से घर और परिजनों के बारे में पूछताछ की तो बच्ची मूकबधिर होने के कारण कुछ भी बोल पाने में अक्षम थी.उधर मानवता का परिचय देते हुए पहले तो अप्पू होटल के मालिक अप्पू सिन्हा ने
बच्ची को कपड़ा खरीदकर पहनाया फिर खाने पीने को भी दिया.इधर इसी बीच मुजीब खान के माध्यम से मामले की सूचना प्रभात खबर अख़बार को मिली जिसके बाद चाइल्ड लाईन को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पौआखाली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने होटल पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर गन्धर्वडांगा थानाक्षेत्र के ताराबाड़ी चौक में ले जाकर बच्ची की पहचान शुरू करायी इस दरम्यान कुछ लोगों के द्वारा बच्ची के पहचान कर लिए जाने की कामयाबी मिलते ही तुरंत इसकी खबर गन्धर्वडांगा थानाक्षेत्र के आठगछिया ग्राम के निवासी साबीर आलम को दी गई जो अपने सरपंच प्रतिनिधि आबीद आलम वार्ड सदस्य सज्जाद आलम के साथ बच्ची को लेने पौआखाली थाना पहंचकर बताया कि भटकी हुई बच्ची उनकी है जो आज अहले सुबह ही घर से गुम हो गई थी.