रानीगंजः क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत गीतवास गांव के वार्ड संख्या आठ में बुधवार को अगलगी से तीन घर जल गये. मिली जानकारी अनुसार मसोमात परिया देवी के घर से निकली चिनगारी ने देखते ही देखते पड़ोसी विनोद पासवान व अयोधी साह के एक-एक घर को जला दिया.
ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया. अगलगी से घर में रखा कपड़ा, अनाज व गहना सहित अन्य समानों के नुकसान होने की बात कही गयी. वहीं अगलगी की सूचना स्थानीय हल्का कर्मचारी के माध्यम से सीओ कार्यालय को देने की बात मुखिया ममता देवी ने कही.