किशनगंज : जाली फोन कॉलरों द्वारा महिला से फोन कर उसके बैंक खाते का विवरण लेकर हजारों रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को पीड़ित महिला ने टाउन थाना में आवेदन देकर मामल दर्ज कराया है. बुधवार को चपरासी टोला हलीम चौक खगड़ा वार्ड संख्या 22 के निवासी स्व गिरीधारी की पत्नी संगीता देवी ने थाना में आवेदन देकर यह जानकारी दी कि फर्जी बैंक कर्मी बन कर कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उसके उसके इंडियन बैंक खाता संख्या 6495028541 से 13199 रुपये की निकासी कर ली है.
संगीता देवी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ उसके घर पर रहती है व अपने भाई के काम में हाथ बंटा कर अपना गुजारा करती है़ उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा नये एटीएम मिलने के बाद उन्होंने 18 जून को तीन हजार रुपये निकासी की थी. जिसके बाद 19 जून तक मेरे खाते में एक रुपये मात्र छोड़ कर सारे पैसे निकाल लिये गये़ इससे पहले मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था जिसने अपना परिचय बैंक कर्मी के रूप में दिया गया था और मुझसे मेरे खाते का पूर्ण विवरण जानना चाहा़
फर्जी बैंक कर्मी ने मुझसे कहा कि तुम्हारे खाते में पैसा कम है अगर पैसा जमा नहीं किया तो एटीएम व बैंक खाता दोनों बंद कर दिया जायेगा़ जिसके बाद मैंने फर्जी बैंक कर्मी की बातों पर भरोसा कर लिया और उसके पूछने पर अपने खाते का सारा विवरण उसे दे दिया़ जिसके बाद जब मैं पैसा निकालने एटीएम गयी तो मेरे खाते में एक रुपया मात्र बताया जा रहा था़ इसकी जानकारी बैंक लेने पहुंची तो बैंक ने बताया कि आपने एटीएम से किसी ने ऑन लाइन मार्केटिंग कर आपका खाते से पूरा पैसा खाली कर दिया है़ संगीता देवी ने बताया कि वह लोन अदा करने के लिए पैसे निकालने गयी थी़ फर्जी बैंक का अभी भी पैसा जमा करने के लिए कॉल आ रहा है़ पैसे की जल्द भरपाई व फर्जी कॉलरों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए संगीता देवी ने टाउन थाना में को आवेदन सौंपा़ इससे पहले भी जिला में कई लोगों ने बैंक खाते से गलत ढंग से पैसा निकासी के खिलाफ टाउन थाना में मामला दर्ज करवाया है़ जिसमें से एक भी मामलों का पुलिस निष्पादन नहीं कर पायी है़ वहीं फर्जी कॉलरों द्वारा बैंक कर्मी बन कर गलत ढंग से पैसे निकासी होने तथा इसकी शिकायत बैंकों में जाने के बाद भी बैंक अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी देने में पूर्ण रूप से असफल रही है़ बैंकों को अपने ग्राहक के साथ हो रहे इस प्रकार के फर्जी निकासी की रोक पर बैंक ग्राहकों को जागरूक करने के लिए पुन: विचार करना होगा तथा अपने ग्राहकों को इससे सुरक्षा प्रदान करनी होगी़