13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव से सपना ने की शिकायत, कहा- ‘एगो नचनिया कारन कन्या के भुलाइए गइला ना’

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल ‘नचनिया कारन’ (Nachaniya Karan) हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव और सपना का केमेस्ट्री देखने लायक है. इस गाने को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं.

पटना. भोजपुरी फिल्म जगत में कुछ ऐसे कलाकार हैं जिनके फैंस देश में ही नहीं विदेश में भी हैं. इनमें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह ( Pawan Singh) शामिल हैं. इनका भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग ही जलवा है. वहीं, खेसारी लाल यादव का एक नया गाना अभी ट्रेंड कर रहा है. लोग जमकर इसे गाने को शेयर भी कर रहे हैं. इस गाने के बोल ‘नचनिया कारन’ (Nachaniya Karan) हैं.

सपना चौहान ने बेहतरीन अदायगी दिखाई है

‘नचनिया कारन’ गाने में एक्टर खेसारी के साथ एक्ट्रेस सपना चौहान की जोड़ी कमाल की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस सपना चौहान और खेसारी लाल यादव पति-पत्नी के रोल में हैं. दोनों के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर ऑनस्क्रीन पत्नी को छोड़ नचनिया बनीं एक्ट्रेस रानी फेरा में होते हैं. वो सपना के साथ जरा भी रोमांस नहीं करते हैं और रानी के पीछे पागल हैं.

‘एगो नचनिया कारन कन्या के भुलाइए गइला ना’

एक्ट्रेस जब भी खेसारी से रोमांस करने का मन बनाती हैं तो एक्टर उन्हें मना कर देते हैं और हटा देते हैं. वो जरा भी प्यार दिखाती हैं तो उनकी ओर थोड़ा सा भी प्यार नहीं दिखाते हैं. वहीं जब रानी का फोन कॉल आता है या फिर कुछ भी होता है तो वो उनके साथ उनकी कंपनी को खूब इन्जॉय करते हैं. इसी की शिकायत वो इस गाने के जरिए खेसारी से ही करती हैं और कहती हैं कि ‘एगो नचनिया कारन कन्या के भुलाइए गइला ना’.

खेसारी लाल यादव ने इसे गाया है

बता दें कि ‘एगो नचनिया कारन कन्या के भुलाइए गइला ना’ इस वीडियो को टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. इसे सपना चौहान और एक्ट्रेस रानी पर फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स किशनकांत जी हैं. कंपोजर सन्नी पांडे हैं. डायरेक्टर पवन पाल हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं, इस वीडियो को करीब 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें