12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फुटकर दुकानदारों किया गया व्यवस्थित

शहर के लोगों को ही परेशानी होती है.

यातायात पुलिस व पुलिस मित्र के सहयोग से रूट किया गया तय खगड़िया. शहर के राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक सजी फल, सब्जी फुटकर दुकानदारों के लिए जगह चिन्हित कर दिया गया है. ठेला दुकानदार, फल सब्जी खुदरा विक्रेताओं को जमीन पर दुकान सीमित जगह पर लगवाया गया. ताकि सड़क पर जाम की समस्या नहीं रहे. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह व यातायात पुलिस मित्र के अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड में खुदरा फल, सब्जी विक्रेता सड़क के कट पर भी दुकान लगाकर कट को जाम कर दिया था. कट पर लगे दुकान को हटवाया गया. दुकानदारों को कहा गया कि कट पर दुकान नहीं लगाएं. इससे सड़क जाम हो जाता है. शहर के लोगों को ही परेशानी होती है. राजेंद्र चौक से स्टेशन तक फल विक्रेता एवं अन्य दुकानदार जो नाला से बाहर दुकान बढ़ाकर लगाते थे. उन दुकानदारों को भी नाला के अंदर झोपड़ी हटाकर स्टॉल में ही दुकान चलाने को कहा गया. नाला के बाहर झोपड़ी नहीं लटकाएं. नहीं तो नगर परिषद जुर्माना वसूल करेगी. झोपड़ी भी उजाड़कर ले जायेगा. प्रथम चरण में आज राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक तक खुदरा फल सब्जी विक्रेता को व्यवस्थित कर दुकान लगवाया गया. अगर ये लोग चिन्हित स्थान से आगे बढ़ाकर दुकान लागएंगे तो अतिक्रमण चलवाकर पूर्णरूप से दुकान खाली करा दिया जायेगा. फुटकर दुकान व्यवस्थित करने के बाद ऑटो और ई-रिक्शा के निर्धारित रूट पर परिचालन करवाया गया. ई-रिक्शा बस स्टैंड से एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक होते हुए स्टेशन रोड के दक्षिण भाग से होते हुए बखरी बस स्टैंड तक एवं बखरी बस स्टैंड से स्टेशन रोड के उत्तर भाग से स्टेशन चौक, राजेंद्र चौक होते हुए सुधा काउंटर के बगल से पूरब केबिन ढाला, जयप्रकाश नगर, यातायात थाना बलुआही होते हुए बस स्टैंड तक चलेगा. ऑटो बस स्टैंड एनएच 31 होते हुए यातायात थाना बलुआही, जयप्रकाश नगर होते हुए पूरब केबिन ढाला तक आयेगा. इसी रूट से वापस होगा. फुटकर दुकानदार को व्यवस्थित करने में यातायात मित्र के उपाध्यक्ष वकील यादव, अक्षय सूरी, गुंजन सिंह, मो. नसीम उर्फ लंबू, विनय गुप्ता, मो. रुस्तम, यातायात मार्गदर्शन कमेटी के सदस्य मो. शाहबुद्दीन, मनोज चौधरी, विजय यादव, कमल भारती, यातायात थाना के सब इंस्पेक्टर नीतू पटेल, रामबिलास पासवान आदि मौजूद थे. खगड़िया. शहर के राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक सजी फल, सब्जी फुटकर दुकानदारों के लिए जगह चिन्हित कर दिया गया है. ठेला दुकानदार, फल सब्जी खुदरा विक्रेताओं को जमीन पर दुकान सीमित जगह पर लगवाया गया. ताकि सड़क पर जाम की समस्या नहीं रहे. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह व यातायात पुलिस मित्र के अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड में खुदरा फल, सब्जी विक्रेता सड़क के कट पर भी दुकान लगाकर कट को जाम कर दिया था. कट पर लगे दुकान को हटवाया गया. दुकानदारों को कहा गया कि कट पर दुकान नहीं लगाएं. इससे सड़क जाम हो जाता है. शहर के लोगों को ही परेशानी होती है. राजेंद्र चौक से स्टेशन तक फल विक्रेता एवं अन्य दुकानदार जो नाला से बाहर दुकान बढ़ाकर लगाते थे. उन दुकानदारों को भी नाला के अंदर झोपड़ी हटाकर स्टॉल में ही दुकान चलाने को कहा गया. नाला के बाहर झोपड़ी नहीं लटकाएं. नहीं तो नगर परिषद जुर्माना वसूल करेगी. झोपड़ी भी उजाड़कर ले जायेगा. प्रथम चरण में आज राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक तक खुदरा फल सब्जी विक्रेता को व्यवस्थित कर दुकान लगवाया गया. अगर ये लोग चिन्हित स्थान से आगे बढ़ाकर दुकान लागएंगे तो अतिक्रमण चलवाकर पूर्णरूप से दुकान खाली करा दिया जायेगा. फुटकर दुकान व्यवस्थित करने के बाद ऑटो और ई-रिक्शा के निर्धारित रूट पर परिचालन करवाया गया. ई-रिक्शा बस स्टैंड से एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक होते हुए स्टेशन रोड के दक्षिण भाग से होते हुए बखरी बस स्टैंड तक एवं बखरी बस स्टैंड से स्टेशन रोड के उत्तर भाग से स्टेशन चौक, राजेंद्र चौक होते हुए सुधा काउंटर के बगल से पूरब केबिन ढाला, जयप्रकाश नगर, यातायात थाना बलुआही होते हुए बस स्टैंड तक चलेगा. ऑटो बस स्टैंड एनएच 31 होते हुए यातायात थाना बलुआही, जयप्रकाश नगर होते हुए पूरब केबिन ढाला तक आयेगा. इसी रूट से वापस होगा. फुटकर दुकानदार को व्यवस्थित करने में यातायात मित्र के उपाध्यक्ष वकील यादव, अक्षय सूरी, गुंजन सिंह, मो. नसीम उर्फ लंबू, विनय गुप्ता, मो. रुस्तम, यातायात मार्गदर्शन कमेटी के सदस्य मो. शाहबुद्दीन, मनोज चौधरी, विजय यादव, कमल भारती, यातायात थाना के सब इंस्पेक्टर नीतू पटेल, रामबिलास पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel