15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

खगड़िया : शुक्रवार की दोपहर आयी तेज आंधी बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर घुटने भर पानी जमा हो गया. जल जमाव के कारण वाहन चालकों सहित पैदल चल रहे लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. जबकि शहर के अधिकांश सड़क व नाले एक समान दिखायी देने लगे. नालियों का पानी […]

खगड़िया : शुक्रवार की दोपहर आयी तेज आंधी बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर घुटने भर पानी जमा हो गया. जल जमाव के कारण वाहन चालकों सहित पैदल चल रहे लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. जबकि शहर के अधिकांश सड़क व नाले एक समान दिखायी देने लगे. नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा. जिससे पूरा शहर नाले के गंदे पानी से दुर्गंधमय हो गया. शहर में पैदल चलना मुश्किल हो गया. लोगों को गंदगी और दुर्गंध से जूझना पड़ा.

अनुमंडल कार्यालय के समीप गिरे पेड़

आंधी-पानी के बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगे कई पेड़ गिर पड़े. अनुमंडल कार्यालय में पेड़ गिरने के कारण वाहन पर सवार लोग बच गये लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि परिसदन के समीप पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए आवागमन ठप हो गया. वहीं, आवास बोर्ड स्थित सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय के बाहरी परिसर में बना वर्ग कक्ष के ऊपर लगाये गये टिन का चदरा तेज आयी आंधी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाये गये बैनर पोस्टर भी क्षतिग्रस्त हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें