प्रमुख व बीडीओ के जांच से मामला हुआ उजागर
Advertisement
एसएफसी से खाद्यान्न की होती है हेराफेरी
प्रमुख व बीडीओ के जांच से मामला हुआ उजागर बिना जीपीएस के गाड़ी से होती है अनाज की ढुलाई कर्मी को गोदाम में रखे माल की कोई जानकारी नहीं थी सत्तरकटैया : खोनहा स्थित एसएफसी से खाद्यान्न की भारी पैमाने हेराफेरी किया जाता है.नियम विरुद्ध तरीके से बिना जीपीएस के गाड़ी से बाहर से बाहर […]
बिना जीपीएस के गाड़ी से होती है अनाज
की ढुलाई
कर्मी को गोदाम में रखे माल की कोई जानकारी नहीं थी
सत्तरकटैया : खोनहा स्थित एसएफसी से खाद्यान्न की भारी पैमाने हेराफेरी किया जाता है.नियम विरुद्ध तरीके से बिना जीपीएस के गाड़ी से बाहर से बाहर ही अनलोडिंग व लोडिंग कर सैकड़ो क्विंटल गेहूं तथा चावल की बिक्री कर दी जाती है. लेकिन गरीबो के घर तक प्रति माह राशन नहीं पहुंच पाती है. यह मामला तब उजागर हुआ जब प्रमुख माखन यादव व बीडीओ पवन ठाकुर गुरुवार को एसएफसी गोदाम पर पंहुचे. गोदाम के बाहर डब्ल्यू बी 53-5614 ट्रक पर से बिना जीपीएस के गाड़ी न. बीआर-19- 4101 तथा बीआर-19 जी 7500 पर खाद्यान्न लोड किया जा रहा था.
इसके बारे में पूछने पर गोदाम में कार्यरत कॉन्टे्कटर के संचालक विक्रम कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार ने बताया की सुविधा के ख्याल से ऐसा किया जाता है. दोनों कर्मी को गोदाम में रखे माल की कोई जानकारी नहीं थी. वही भंडार सहित अन्य कागजात दिखाने से इंकार किया.
इस गोदाम में एमडीएम तथा जनवितरण प्रणाली व पैक्स को सरकारी गेहूं तथा चावल देने के लिए रखा जाता है. लेकिन इस विभाग के कर्मियों के द्वारा ठेकेदार के मदद से सैकड़ों क्विंटल अनाज की बिक्री कर दी जाती है. वहीं उपभोक्ताओं को उचित दर पर अनाज उपलब्ध नहीं हो रहा है. आए दिन इस तरह की घटना हो रही है. इस मामले में पूछने पर बीडीओ ने बताया की जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement