36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में चली गोली, दहला दियारा

चौथमः मानसी थाना क्षेत्र के नोनहा (फरकि या) बहियार में अपराधियों के दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. जिससे पूरा दियारा पूरी तरह से दहल गया. हालांकि हुई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. गोलीबारी की सूचना पर मानसी, चौथम, बेलदौर, गोगरी, कोपरिया सहित बनमा इटहरी थाना की […]

चौथमः मानसी थाना क्षेत्र के नोनहा (फरकि या) बहियार में अपराधियों के दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. जिससे पूरा दियारा पूरी तरह से दहल गया. हालांकि हुई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. गोलीबारी की सूचना पर मानसी, चौथम, बेलदौर, गोगरी, कोपरिया सहित बनमा इटहरी थाना की पुलिस दियारा क्षेत्र का नाकाबंदी किया. बहरहाल समाचार प्रेषण तक पुलिस को कोई उपलब्धि नहीं मिली थी. पुलिस का मानना है कि मक्का के लगे फसल के कारण पुलिस को नामाकमयाबी मिली है. अपराधी मक्के के खेतों का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.

मानसी थानाध्यक्ष राम उदय तिवारी ने बताया कि दियारा क्षेत्र के सरगना अपराधी छबिला यादव गुट के फुलो यादव एवं दिलेश्वर यादव के बीच गोलीबारी हुई है. उन्होंने बताया कि आठ चक्र गोली चली. लेकिन स्थानीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार 50 चक्र गोली चलने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार दिलेश्वर यादव का भतीजा खेत में पानी पटवन कर रहा था. इसी दौरान फुलो यादव गोलीबारी करना शुरू कर दिया. दिनेश्वर यादव भी जवाब में गोली बारी करने लगे. दियारा क्षेत्र में अपराधियों के बराबर गोलीबारी से लोग दहशत में जी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें